डीएनए हिंदी: उत्तर भारत में बीते 2 दिनों से भीषण बारिश हो रही है. दिल्ली-एनएनसीआर में भी बारिश की बूंदें थम नहीं रही हैं. बारिश की वजह से अब यूपी के कई स्कूलों को बंद करने का आदेश स्थानीय प्रशासन ने जारी किया है. अब स्कूल 12 अक्टूबर तक बंद रहेंगे.
उत्तर प्रदेश में लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर और आगरा सहित कई शहरों ने 10 अक्टूबर को मौसम विभाग की चेतावनी के बाद 12वीं तक के स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है. मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है.
तेज बारिश बनी जानलेवा! गुरुग्राम में तालाब में नहाने गए 6 बच्चों की डूबने से मौत
Uttar Pradesh | Cities including Lucknow, Noida, Gaziabad, Kanpur & Agra shut schools for all children up to class XII owing to a warning of heavy rainfall issued by the weather department for Oct 10. The state has already been witnessing incessant rainfalls in the past few days
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 9, 2022
दिल्ली में कई जगहों पर भीषण जलजमाव
यूपी में बीते कई दिनों से बारिश हो रही है लेकिन दो दिनों से तेज बारिश हो रही है. बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में भीषण जलजमाव हो गया है. रविवार को लगातार दूसरे दिन बारिश के बाद कई जगहों पर जलजमाव और पेड़ गिरने की वजह से ट्रैफिक ठप हो गया.
बारिश ने रोकी दिल्ली-एनसीआर की रफ्तार, पुलिस ने बताया किन रास्तों पर नहीं है जाना
मथुरा रोड, पंजाबी बाग चौक, आनंद विहार, लाल किला, मथुरा रोड, आईटीओ और छावला में बारिश की वजह से दिनभर ट्रैफिक जाम लगा रहा. यहां सड़कों पर पानी उमड़ आया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलें.
क्या दिल्ली के शहरी जंगल को अपना घर बना रहे हैं तेंदुए? नई रिपोर्ट में ये बात आई सामने
गुरुग्राम में हुआ बड़ा हादसा
हरियाणा के गुरुग्राम में रविवार को बारिश के पानी से भरे तालाब में नहाने के दौरान छह बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक डूबने बच्चों की उम्र 8 से 13 वर्ष के बीच बताई जा रही है. सभी बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
UP के इन शहरों में भारी बारिश की वजह से बंद रहेंगे स्कूल, दिल्ली-NCR जलजमाव से बेहाल