डीएनए हिंदी: उत्तर भारत में पिछले दो हफ्तों से कड़ाके ठंड (Cold Wave) पड़ रही है. इसके चलते कई लोगों की मौतों तक की खबरें आ रही हैं. रोजाना गिरता न्यूनतम और अधिकतम पारा लोगों की सेहत के लिए हानिकारक साबित हो रहा है. राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में इसके चलते ही स्कूलों (School Closed) को बंद कर दिया गया है. कुछ इसी तरह झारखंड में भी ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है जिसके चलते झारखंड के सभी स्कूलों की कक्षा 5 तक की क्लासेज को बंद करने का फैसला लिया गया है.
दरअसल, झारखंड में पड़ रही प्रचंड ठंड के चलते कई शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है. ऐसे में बच्चों की सेहत का ध्यान रखते हुए राज्य सरकार ने कक्षा 1 से 5 तक के स्टूडेंट को राहत देते हुए सभी स्कूल 15 जनवरी 2023 तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है.
All schools in Jharkhand, from KG to std 5, to remain closed till 14th January due to cold wave. Regular classes to resume from 16th January. pic.twitter.com/pO6YnaA7FO
— ANI (@ANI) January 8, 2023
हिमाचल से भी ठंडी हुई दिल्ली, घने कोहरे से लेट हो रही ट्रेन, जानिए कितना नीचे पहुंचा तापमान
इस मुद्दे को लेकर राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आदेश पर विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है. बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार की ओर से 4 से 8 जनवरी तक कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया था लेकिन ठंड के कम न होने के चलते एक बार फिर इस स्कूल बंदी के आदेश को बढ़ा दिया गया है.
Bihar Board Exam 2023: 10वीं बोर्ड एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
अब झारखंड में स्कूलों के 16 जनवरी को खुलने की तारीख दी गई है. बता दें कि मध्य प्रदेश में भी कुछ ऐसे ही तापमान गिर रहा है जिसके चलते कई जिलों में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है. वहीं उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में भी स्कूलों को बंद करने के आदेश जिलास्तर पर दिए गए हैं. दिल्ली में भी 14 जनवरी तक के लिए सभी स्कूलों की बंदी का आदेश दिया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बढ़ती ठंड के चलते इस राज्य में 15 जनवरी तक बंद हुए 5वीं तक के स्कूल