Weather Update: सितंबर के महीने में बारिश इस तरह तांडव मचा रही है जैसे मानसून अब आया है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. यूपी के प्रयागराज में पिछले 36 घंटे से बारिश हो रही है. इसकी वजह से प्रशासन ने स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है.
बेसिक शिक्षा विभाग ने 18 सितंबर तक कक्षा 1 से 8 तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते यह फैसला लिया गया है. बीएसए ने कहा कि मौसम विभाग ने बुधवार को भारी बारिश की आशंका जताई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले 2-3 दिनों तक भारी बारिश की संभावना है.
दिल्ली-NCR में येलो अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. साथ ही पारे में भी गिरावट दर्ज की गई है. इसके बाद अभी 2 से 3 दिनों से बारिश रुकी हुई है और जनजीवन सामान्य रूप से चल रहा है. इस बीच IMD ने एक बार फिर बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. बुधवार को अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है और तेज बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, 18 सितंबर को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहेगा. वहीं 19 सितंबर को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक बना रहेगा. गौरतलब है कि तेज बारिश के चलते एनसीआर में जगह-जगह जलभराव के कारण लोगों का बुरा हाल हो जाता है. दिल्ली और नोएडा में लोग लंबे-लंबे जाम से जूझते दिखाई देते हैं.
राजस्थान में भी चेतावनी
मौसम विभाग ने राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश होने व भरतपुर संभाग में कहीं कहीं भारी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार झारखंड के ऊपर बना ‘दबाव’ आज पश्चिमी झारखंड व छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ गया. अगले 12 घंटों में इस दबाव के पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने तथा कमजोर होकर स्पष्ट रूप से कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
School Closed: प्रयागराज में 8वीं तक सभी स्कूल बंद, IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट