डीएनए हिंदी: सरकारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने जल्द ही SBI क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2022 की घोषणा की है. उम्मीदवार वेबसाइट sbi.co.in या ibps.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इन नतीजों को लेकर SBI ने नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसमें कहा गया कि प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट आज या कल में किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है. एसबीआई 2 या 3 जनवरी 2023 क्लेरिकल कैडर की परीक्षा के परिणाम घोषित कभी भी जारी कर सकता है. जानकारी के मुताबिक 55,000 अभ्यर्थियों का ही चयन किया जाएगा.
रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को बता दें कि SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. बता दें कि एसबीआई क्लेरिकल कैडर की प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन नवंबर 2022 में किया गया था. इस भर्ती परीक्षा के जरिए एसबीआई में जूनियर एसोसिएट के 5008 पदों पर भर्ती की जाएगी. क्लेरिकल कैडर की प्रीलिम्स परीक्षा के लिए करीब 10 लाख से अधिक अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे.
हालांकि, एसबीआई मेंस परीक्षा के लिए लगभग 55,000 अभ्यर्थियों का ही चयन करेगा. अगर आप भी SBI Clerk Prelims Result 2022 देखना चाहते हैं तो आपको एक आसान सी प्रक्रिया का पालन करना होगा.
बीजेपी और लेफ्ट पर ममता बनर्जी का तंज, 'एक हो गए हैं राम और बाम'
- रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट www.sbi.co.in/web/careers पर जाएं. इसके बाद रिजल्ट पेज पर नीचे दिए गए 'Current Opening' के ऑप्शन पर जाएं.
- अब आप यहां नोटिफिकेशन पेज चेक करें और एसबीआई जूनियर एसोसिएट भर्ती 2022 सर्च करें. SBI Clerk Prelims Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
- अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर के साथ डेट ऑफ बर्थ डालकर लॉगिन करना होगा. आपका SBI Clerk Prelims Result 2022 आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- आप इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें. यह सुरक्षा की दृष्टि से अहम माना जाता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर. क
- Log in to post comments
जल्द आने वाला है SBI क्लर्क परीक्षा का रिजल्ट, जानें स्कोर कार्ड डाउनलोड करने का तरीका