Lakhimpur Kheri News: उत्तर प्रदेश के सौरभ हत्याकांड के बाद उत्तर प्रदेश के लखीमपुरी खीरी से एक पति ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसे उसकी पत्नी से बचाया जाए. पति को हत्या कर नीली ड्रम में भर देने की धमकी मिली है. पति इस धमकी के बाद ऐसा डरा कि एसपी ऑफिस पहुंच गया.
शख्स ने एसपी ऑफिस पहुंचकर कहा कि साहब मुझे पत्नी से बचा लीजिए. नहीं तो मेरी भी लाश किसी दिन ड्रम में मिलेगी. पति ने आरोप लगाया कि मेरी पत्नी अपने प्रेमी के साथ घूमती है. दिन भर गायब रहती है. जब मैं उससे पूछता हूं कि कहां थी तो मुजे मारती है. अगर मैं ज्यादा कुछ कहता हूं तो मुझे मारकर ड्रम में भरने की धमकी देती है. मैं उससे परेशान हो गया हूं. लखीमपुर खीरी के आशीष गुप्ता ने यह शिकायत की है.
मोहल्ला हाथीपुर कोठार निवासी आशीष गुप्ता ने एसपी को प्रार्थना पत्र देखकर गुहार लगाई कि मेरी पत्नी नेहा गुप्ता किसी के साथ घूमती है. मेरे छोटे बच्चे हैं. एक बच्चा 11 महीने का है. वो उसे भी छोड़कर चली जाती है. जब मैं उससे पूछता हूं तो मुझे मारकर नीले ड्रम में भरने की धमकी देती है. पत्नी की हरकतें देखकर पति को डर है कि कहीं उसका भी मेरठ के सौरभ की तरह हाल न हो. पीड़ित शख्स ने एसपी से उसे बचाने की गुहार लगाई है. हालांकि, इस मामले में अभी कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.
12 साल पहले हुई शादी
बता दें, आशीष और नेहा की शादी 12 साल पहले हुई थी. दोनों की दो संताने हैं. पति-पत्नी के बीच विवाद का मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है. पीड़ित शख्स का कहना है कि उसकी पत्नी मायके भी नहीं जाती. मायके वालों को भी इस चीज की जानकारी दी गई है, लेकिन वे लोग भी कुछ नहीं कह रहे हैं. पत्नी दिन भर गायब रहती है. जब मैं उससे पूछता हूं कि कहां गई थी तो मुझे मारने की धमकी देती है. मैं मेरे घर में अकेला हूं. मेरा कोई भाई भी नहीं. एसपी साहब मुझे बचाओ.
यह भी पढ़ें - Meerut Murder Case: सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान का लिपलॉक! SHO के साथ आपत्तिजनक Video Viral
क्या है मेरठ हत्याकांड
मेरठ के इंदिरागनगर मास्टर कॉलोनी में सौरभ राजपूत नाम के शख्स की उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी गई थी. आरोपियों ने चार मार्च को शव के टुकड़े ड्रम में रखकर ऊपर से चिनाई कर दी. आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया जा चुका है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

'मुझे मेरी पत्नी से बचाओ, नीले ड्रम में भरकर मार देगी', मेरठ हत्याकांड के बाद लखीमपुर खीरी से आया नया मामला