कर्नाटक के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री दिनेश गुंडू राव के एक बयान से राज्य में सियासी बवाल मच गया है. मंत्री दिनेश गुंडू का दावा है कि वीडी सावरकर गोहत्या के खिलाफ नहीं थे क्योंकि वो खुद नॉन-वेजीटेरियन थे. 

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, दिनेश गुंडू ने कहा कि सावरकर नॉन-वेजिटेरियन थे और गोहत्या के खिलाफ नहीं थे. वे ब्राह्मण थे, मांस खाते थे और खुले तौर पर मांस खाने का समर्थन करते थे. 

सावरकर की विचारधारा कट्टरपंथी- कर्नाटक मंत्री
कर्नाटक के मंत्री पत्रकार धीरेन्द्र के. झा द्वारा लिखित पुस्तक 'Gandhi's Assassin: The Making of Nathuram Godse and His Idea of India' के कन्नड़ संस्करण के विमोचन के अवसर पर बोल रहे थे.  राव ने कहा कि सावरकर की विचारधारा कट्टरपंथ की ओर झुकी थी, जबकि गांधी की मान्यताएं लोकतांत्रिक थीं. उन्होंने कहा कि गांधी के कामों में सहिष्णुता और समावेशिता झलकती थी, जो उन्हें कट्टरपंथी सोच से अलग करती थी.

गांधी का था लोकतंत्र में भरोसा
राव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि यह  पुस्तक महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे की मानसिकता और उस दुखद क्षण के आसपास की घटनाओं का विस्तृत विवरण है. यह पुस्तक इस बात की भी पड़ताल करती है कि सावरकर ने कैसे गोडसे की सोच को प्रभावित किया. गांधीजी का लोकतंत्र में विश्वास सावरकर की विचारधारा के बढ़ते प्रभाव और आज कट्टरवाद की बढ़ती लहर का एक शक्तिशाली प्रतिकार है. 

भाजपा ने दी तगड़ी प्रतिक्रिया
मंत्री दिनेश गुंडु के बयान पर भाजपा एमपी अनुराग ठाकुर ने तगड़ी प्रतिक्रिया दी है. ठाकुर ने कड़े शब्दों में कहा कि कांग्रेस 'झूठ की फैक्ट्री' है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि भारत अब सावरकर के खिलाफ अनादर नहीं सहेगा.अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी ने वैश्विक स्तर पर भारत की छवि खराब की है और अब उनकी पार्टी ने स्वतंत्रता सेनानियों को बदनाम करना शुरू कर दिया है. ठाकुर ने आगे कहा कि वीर सावरकर का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान. कांग्रेस के नेताओं ने वीर सावरकर से कुछ नहीं सीखा और सिर्फ सत्ता का आनंद उठाया.


यह भी पढ़ें -  Maharashtra Politics: सावरकर पर बुरे फंसे राहुल गांधी, MVA गठबंधन में रार, क्या है कांग्रेस का रिएक्शन?


वीर सावरकर के पोते ने भी दिया जवाब
इस बीच, वीडी सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने कहा कि सावरकर ने हमेशा गोरक्षा का पुरजोर समर्थन किया और जो भी कांग्रेस नेता उनका अपमान करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें,  इससे पहले मार्च में रंजीत ने राहुल गांधी पर अपने 'राजनीतिक लाभ' के लिए दिवंगत भगवा विचारक का बार-बार अपमान करने का आरोप लगाया था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Savarkar was a non-vegetarian not against cow slaughter on Karnataka health minister statement BJP slams
Short Title
'सावरकर नॉन वेजिटेरियन थे, गोहत्या के खिलाफ नहीं...'
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सावरकर
Date updated
Date published
Home Title

'सावरकर नॉन वेजिटेरियन थे, गोहत्या के खिलाफ नहीं...', कर्नाटक मंत्री के बयान पर BJP ने कहा-अपमान नहीं सहेंगे

Word Count
463
Author Type
Author