मेरठ के सौरभ मर्डर केस (Saurabh Rajpoot Murder Case) ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है. इस जघन्य हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस की जांच में सामने आया है कि घर खर्च के लिए भेजे जाने वाले सौरभ के पैसों का इस्तेमाल मु्स्कान और साहिल अपनी अय्याशी के लिए करते थे. उन्हीं पैसों से दोनों ड्रग्स लेते थे और जल्दी से जल्दी अमीर बनने के लिए सट्टा भी लगाने लगे थे. दोनों ने आईपीएल (IPL) के दौरान सट्टेबाजी के लिए पूरा प्लान भी तैयार कर रखा था. पुलिस अब मेरठ के उस बुकी की तलाश कर रही है जिसके जरिए साहिल सट्टेबाजी का काम करता था. 

मुस्कान ने अपने लिए की वकील की मांग 

सौरभ की हत्या का आरोप उसकी पत्नी मुस्कान और पत्नी के प्रेमी साहिल पर है. दोनों अभी मेरठ (Meerut Murder Case) जेल में बंद हैं और सूत्रों के मुताबिक दोनों का व्यवहार अब सामान्य होने लगा है. मेरठ अधीक्षक ने बताया कि दोनों ही नशा करने के आदि हैं. दोनों को नशा उन्मूलन अभियान के तहत जरूरी ट्रीटमेंट दी जा रही है. अब दोनों आरोपियों का व्यवहार धीरे-धीरे सामान्य होने लगा है. इस बीच जेल में बंद मुस्कान का शातिर दिमाग फिर से चलने लगा है. उसने जेल प्रशासन से अपने लिए वकील की मांग की है और कई बार साहिल से बात करने की भी इच्छा जाहिर की है.  


यह भी पढ़ें: Meerut Murder Case: सौरभ हत्याकांड में नया खुलासा, कटा सिर लेकर मुस्कान और साहिल गए थे रहस्यमय जगह


IPL में सट्टा लगाने के लिए बनाया था पूरा प्लान 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लंदन से नियमित तौर पर सौरभ घर खर्च के लिए मुस्कान को पैसे भेजता था. मुस्कान के माता-पिता की भी सौरभ अक्सर पैसों से मदद किया करता था. पति के भेजे पैसों से घर चलाने के बजाय मुस्कान प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अय्याशी करती थी. दोनों उन पैसों से सट्टेबाजी किया करते थे. इतना ही नहीं आईपीएल में सट्टेबाजी कर पैसा कमाने का प्लान भी दोनों ने तैयार कर रखा था. सौरभ के परिवार का दावा है कि इस हत्याकांड में मुस्कान के माता-पिता शामिल हैं और उनकी भी गिरफ्तारी होनी चाहिए. 


यह भी पढ़ें: Hyderabad: हैदराबाद में कैब कंपनियां Ola-Uber गाड़ी में नहीं चलाएंगे एसी, जानिए क्या है पूरा मामला   


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
saurabh murder case sahil and muskan used to gamble planning to invest in ipl meerut murder case 
Short Title
नशेड़ी होने के साथ ही जुआरी भी थे मुस्कान और साहिल, सौरभ के भेजे पैसों से सट्टा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Saurabh Murder Case updates
Date updated
Date published
Home Title

नशेड़ी होने के साथ ही जुआरी भी थे मुस्कान और साहिल, सौरभ के भेजे पैसों से सट्टा लगाने के मिले सबूत
 

Word Count
397
Author Type
Author