डीएनए हिंदी: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के वजन (Satyendra Jain Weight) और उनको दिए जा रहे खाना पर नया खुलासा हुआ है. तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों का दावा है कि सत्येंद्र जैन को जेल में उचित भोजन दिया जा रहा है. सूत्रों ने सत्येंद्र जैन के उस दावे को भी गलत बताया है जिसमें कहा गया है कि जेल में उनका वजन 28 किलो कम हो गया है. सूत्रों ने बताया कि जेल में रहने के दौरान सत्येंद्र जैन के वजन में 8 किलो का इजाफा हुआ है. इसके अलावा तिहाड़ जेल से सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वो भोजन करते दिखाई दे रहे हैं.
#WATCH | Latest CCTV footage sourced from Tihar jail sources show Delhi Minister Satyendar Jain getting proper food in the jail.
— ANI (@ANI) November 23, 2022
Tihar Jail sources said that Satyendar Jain has gained 8 kg of weight while being in jail, contrary to his lawyer's claims of him having lost 28 kgs. pic.twitter.com/cGEioHh5NM
पढ़ें- गुजरात के इस गांव में प्रचार नहीं कर सकते सियासी दल, स्थानीय कानून न मानने पर लगता है जुर्माना
पहले मसाज का वीडियो हुआ था वायरल
इस वीडियो से पहले सत्येंद्र जैन का जेल में मालिश करवाने का वीडियो सामने आया है. जिसे भाजपा ने मसाज का नाम दिया था लेकिन बाद में आप ने इसे फिजियोथेरेपी का नाम दिया था. हालांकि बाद में सूत्रों ने जानकारी दी कि जो व्यक्ति सत्येंद्र जैन की मसाज करता हुआ दिखाई दे रहा है उसपर नाबालिग से रेप के आरोप है. यह जानकारी सामने आने के बाद भाजपा ने सत्येंद्र जैन को बर्खास्त करने की मांग की है.
पढ़ें- 'फिजियोथैरेपी ले रहे थे सत्येंद्र जैन, BJP कर रही राजनीति', मसाज वीडियो पर बोले सिसोदिया
सूत्रों ने दावा किया कि सीसीटीवी फुटेज में जैन की मालिश करने वाले व्यक्ति की पहचान रिंकू के रूप में हुई है. सूत्र ने दावा किया, "वह 2021 में जेपी कलां में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद है. पुलिस ने उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. रिंकू फिजियोथेरेपिस्ट नहीं है."
पढ़ें- सत्येंद्र जैन को बड़ा झटका, CBI कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
AAP बोली चुनाव से पहले छवि खराब करने की कोशिश
आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि वह दिल्ली नगर निगम चुनावों से पहले केजरीवाल की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है क्योंकि उसके पास बात करने के लिए कोई वास्तविक मुद्दा नहीं है और पार्टी नेता तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा प्राप्त उपचार का हवाला दिया जब वह जेल में थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Satyendar Jain बोल रहे झूठ? सूत्रों का दावा- जेल में बढ़ा 8 किलो वजन, टाइम से मिल रहा खाना