डीएनए हिंदी: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ईडी द्वारा मन लॉन्ड्रिंग मामले में गिफ्तार किया गया है. पिछले महीने ईडी ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की "लाभदायक स्वामित्व वाली और नियंत्रित" कंपनियों और परिवार की 4.81 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी. सत्येंद्र जैन दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्रालय के अलावा बिजली, घर, पीडब्ल्यूडी, उद्योग, शहरी विकास, बाढ़, सिंचाई और जल से संबंधित मंत्रालय भी संभाल रहे थे.
मनीष सिसोदिया बोले- 8 साल से चलाया जा रहा फर्जी केस
सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर भाजपा पर हमला बोला है. मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि सत्येंद्र जैन के ख़िलाफ़ 8 साल से एक फ़र्ज़ी केस चलाया जा रहा है. अभी तक कई बार ED बुला चुकी है.
मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि बीच में कई साल ED ने सत्येंद्र जैन को बुलाना भी बंद कर दिया था क्योंकि उन्हें कुछ मिला ही नहीं. अब फिर शुरू कर दिया क्योंकि सत्येंद्र जैन हिमाचल के इलेक्शन इंचार्ज हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल में भाजपा बुरी तरह से हार रही है. इसीलिए सत्येंद्र जैन को आज गिरफ़्तार किया गया है ताकि वो हिमाचल न जा सकें. वे कुछ दिनों में छूट जाएंगे क्योंकि केस बिलकुल फ़र्ज़ी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Satyendar Jain Arrested: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ईडी ने किया गिरफ्तार