Saraswati Puja Controversy: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मौजूद जोगेश चंद्र चौधरी कॉलेज इन दिनों सुर्खियों में हैं. इस कॉलेज परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर विवाद मच गया है. खबर है कि छात्रों को वहां पूजा करने से रोका गया है. इस विवाद को लेकर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता सुकांता मजूमदार की ओर से चिंता जाहिर की गई है. साथ ही उन्होंने इस विवाद को लेकर प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि 'टीएमसी की सरकार बंगाल को बांग्लादेश में परिवर्तन करना चाहती है. इसमें उन्हें कामयाबी भी हासिल हो पा रही है, कारण कि यहां पर पूरा करने तक की स्वतंत्रता नहीं है. पुलिस की सुरक्षा में पूजा का आयोजन किया जा रहा है.'
पुलिस की तैनाती में कराई जाती है पूजा
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सुकांता मजूमदार ने पूरे राज्य की स्थिति को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उनके अनुसार सुकांता मजूमदार सवालिया लहजे में कहा कि 'ये मामला महज कोलकाता तक की ही नहीं बल्कि हरिणघाटा, मालदा जैसे क्षेत्रों में भी हिंदुओं की जनसंख्या कम हुई है. इन जगहों पर पूजा के वक्त भारी पुलिस की तैनाती की गई है. ठीक उसी तरह जिस तरह बांग्लादेश में देखने को मिलता है. वहां भी हिंदुओं के ऊपर अटैक होते रहे हैं. मूर्तियां खंडित की जाती है.'
'पश्चिम बंगाल बन रहा है पश्चिम बांग्लदेश!'
बीजेपी नेता सुकांता मजूमदार की ओर से आगे बताया गया कि .कोलकाता में ये हाल हो गया है कि पुलिस सुरक्षा में पूजा को संपन्न कराया जा रहा है. मैं इसके लिए सीएम ममता बनर्जी के बधाई दे रहा हूं. उनका जो ख्वाब था पश्चिम बंगाल पश्चिम बांग्लदेश वो अब पूरा होता हुआ दिखाई पड़ रहा है. बांग्लादेश में भी इसी तरह से पुलिस और आर्मी की मुश्तैदी में पूजा का आयोजम किया जाता है. फिर भी हिंदुओं पर हमले होते हैं. मुर्तियों को खंडित किया जाता है. ऐसा ही आज पश्चिम बंगाल में देखने को मिल रहा है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

'बांग्लादेश बन रहा पश्चिम बंगाल', मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना