दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी को लेकर संजय सिंह की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने इस बात को कुबूल किया है कि स्वाति मालीवाल के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनके PA विभव कुमार ने बदसलूकी की थी. केजरीवाल ने इस मामले में संज्ञान लिया है और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
संजय सिंह ने कहा, 'स्वाति मालीवाल सोमवार सुबह सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गई थीं. वह ड्राइंग रूम में उनसे मिलने का इंतजार कर रही थीं, तभी विभव कुमार वहां पहुंच गए. उन्होंने स्वाति मालीवाल जी के साथ बहुत दुर्व्यवहार किया. स्वाति ने इस पूरे मामले की जानकारी 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को दी. उन्होंने कहा कि यह बेहद निंदनीय घटना है.
#WATCH | AAP MP Sanjay Singh says, "Yesterday an incident took place. At the residence of Arvind Kejriwal incident of misbehaviour took place with Swati Maliwal by Vibhav Kumar (Arvind Kejriwal's PA). Swati Maliwal has informed about this incident to the Delhi Police. This is a… pic.twitter.com/l7Hbk4CKEM
— ANI (@ANI) May 14, 2024
सीएम केजरीवाल ने इस मामले में संज्ञान लिया है. उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं. संजय सिंह ने कहा कि हम स्वाति मालीवाल के साथ हैं. उन्होंने देश के लिए बहुत काम किया है और वह हमारी पार्टी की सीनियर लीडर हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली शराब नीति मामले में AAP को बनाया जाएगा आरोपी, ED की अगली चार्जशीट में होगा नाम
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मालीवाल सोमवार को सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन गईं और आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी स्टाफ के एक सदस्य ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर उनके साथ मारपीट की. पुलिस को अभी तक औपचारिक शिकायत नहीं मिली है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
AAP ने कुबूला विभव ने स्वाति मालीवाल के साथ की बदसलूकी, केजरीवाल लेंगे एक्शन