डीएनए हिंदीः महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के इस्तीफे के बाद शिवसेना (Shiv Sena) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) की पहली प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने बागी विधायकों पर तंज कसते हुए कहा कि हमें अपनों ने ही धोखा दिया है. अपनों ने ही पीठ में खंजर घोंपा है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जो भी नई सरकार बनेगी उससे अपेक्षा है कि वह राज्य के हित में काम करे.
कल ईडी से सामने जाऊंगा- राउत
ईडी नोटिस पर संजय राउत ने कहा कि कल मैं ईडी के सामने जाऊंगा. उन्होंने कहा कि, सरकार का गठन हो ना हो... किसी प्रकार का घटनाक्रम हो मैं ईडी के सामने जाऊंगा चाहें ईडी कोई भी कार्रवाई करे. उन्होंने कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है. मुझे किसी का डर नहीं है. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि, मैं सब जानता हूं कि इस सबके पीछे कौन है. किस का असल में हाथ है. राउत ने कहा कि, ये पूरा देश जानता है और देख भी रहा है.
"I will be going to the Enforcement Directorate (ED) office tomorrow," says Shiv Sena leader Sanjay Raut
— ANI (@ANI) June 30, 2022
ED had sent a second summon to Raut, asking him to appear before them on 1st July in connection with the Patra Chawl land scam case. pic.twitter.com/hl5H0SJQz6
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र की नई सरकार में फडणवीस CM और शिंदे डिप्टी सीएम, जानिए कौन-कौन बनेंगे मंत्री
संजय राउत ने लिखा- शिवसेना की जीत की शुरुआत
इससे पहले उद्धव ठाकरे के इस्तीफ के बाद संजय राउत ने ट्वीट करके कहा, 'मुख्यमंत्री ने बेहद शालीनता से अपना पद छोड़ दिया. आपने एक संवेदनशील सुसंस्कृत मुख्यमंत्री खो दिया. इतिहास बताता है कि दगाबाजों का अंत अच्छा नहीं होता है. ठाकरे की जीत हुई, जनता की भी जीत हुई. यह शिवसेना की भव्य जीत की शुरुआत है. लाठी खाएंगे, जेल जाएंगे लेकिन बाला साहब की शिवेसना चलती रहेगी.'
ये भी पढ़ेंः 'मैं समंदर हूं, लौटकर वापस आऊंगा...' उद्धव के इस्तीफा देते ही फडणवीस का पुराना ट्वीट हो रहा वायरल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'हमें अपनों ने ही धोखा दिया, सब जानता हूं इसके पीछे कौन हैं...' उद्धव के इस्तीफे के बाद संजय राउत की प्रतिक्रिया