डीएनए हिंदी: पात्रा चॉल घोटाले (Patra Chawl Scam) के मामलें में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार हुए शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने आज मुंबई की एक कोर्ट में सुनवाई के दौरान शिकायत की कि उन्हें ईडी (ED) द्वारा जो कमरा दिया गया है उसमें खिड़की ही नहीं है. हालांकि जांच एजेंसी ने संजय राउत को ऐसे कमरे में रखने की बात से इंकार कर दिया. इसके साथ ही प्रवर्तन निदेशालय की ओर से कहा गया कि राउत को जिस कमरे में रखा गया वह AC वाला है.

दरअसल, आज सुनवाई के दौरान विशेष अदालत ने उनकी ईडी की रिमांड 8 अगस्त के लिए बढ़ा दी है. वहीं आज सुनवाई के दौरान जजों ने राउत से पूछा कि क्या आपको प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ कोई शिकायत है? इस पर संजय राउत ने कहा कि मेरे साथ व्यवहार तो अच्छा किया गया लेकिन मुझे जो कमरा दिया गया था उसमें खिड़की नही थी जिसको लेकर ईडी के अधिकारियों से जवाब मांगा गया. 

हम नरेन्द्र मोदी से नहीं डरते, जो करना है करें... ED की कार्रवाई पर राहुल गांधी के तेवर तल्ख

राउत को मिला AC Room 

राउत की इस खिड़की वाली शिकायत को लेकर प्रवर्तन निदेशालय के वकील ने कहा कि राउत को जिस कमरे में रखा गया था वह AC से लैस है इसलिए उसमें कोई खिड़की नहीं थी. उसके बाद राउत ने जव़ाब दिया कि वह अपने स्वास्थ्य कारणों की वज़ह से एयर कंडीशनिंग का उपयोग नहीं कर सकते हैं. 

Sanjay Raut की पत्नी वर्षा को भी ED का नोटिस, पात्रा चॉल केस में बढ़ सकती हैं मुश्किलें

ईडी ने भरी हामी

हालांकि राउत की इस शिकायत के बाद अदालत ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि एजेंसी द्वारा  ऐसे कमरे में राउत को रखा जाए जिसका वेंटिलेशन ताजा हवा से दुरुस्त हो और एजेंसी द्वारा भी इस आदेश के पालन के लिए हामी भरी गई है.  वहीं इस केस में जहां संजय राउत ईडी के रडार में हैं तो दूसरी ओर अब इसी घोटाले में आज उनकी पत्नी वर्षा राउत को ईडी ने पेशी का नोटिस भेज दिया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Sanjay Raut problem in AC room said there is window for fresh air
Short Title
Sanjay Raut को AC Room से हो रही परेशानी, बोले- कमरे में खिड़की तक नहीं है
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Maharashtra: Sanjay Raut is facing problem due to AC room, said - there is no window in the room
Date updated
Date published
Home Title

Sanjay Raut को AC Room से हो रही परेशानी, बोले- कमरे में खिड़की तक नहीं है