डीएनए हिंदीः महाराष्ट्र की सियासी लड़ाई सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुकी है. मुंबई से लेकर गुवाहाटी तक जंग जारी है. इसी बीच शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को चैलेंज दिया है. राउत ने कहा है कि अगर शिंदे के पास बहुमत है तो वो गुवाहाटी में क्यों बैठे हैं.
50 विधायक साथ तो डर किसका: संजय राउत
संजय राउत (Sanjay Raut) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बागी विधायक एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को खुला चैलेंज दिया और कहा कि अगर आपके पास 50 विधायकों का समर्थन है तो आप गुवाहाटी में क्यों बैठे हो. आप मुंबई वापस आइए, अपनी ताकत दिखाइए. आप असम में क्यों बैठे हैं, जहां बाढ़ से हालत बेहाल है और लोग मर रहे हैं.
ये भी पढे़ंः उद्धव और शिंदे गुट ने खड़ी की दिग्गज वकीलों की फौज, थोड़ी देर में होगी सुनवाई
थोड़ी देर में सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
महाराष्ट्र से सियासी संकट को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेबी परदीवाला की पीठ दोनों याचिका की सुनवाई करेगी. जानकारी के मुताबिक मामले की सुनवाई में डिप्टी स्पीकर, राज्य विधान सभा सचिव, महाराष्ट्र सरकार, अजय चौधरी (उद्धव की तरफ से विधायक दल के नए नेता), सुनील प्रभु (उद्धव सरकार के नए चीफ व्हिप), भारत संघ, डीजीपी महाराष्ट्र आदि पक्ष शामिल हैं. इस मामले में शिंदे गुट की ओर से दिग्गज वकील हरीश साल्वे केस की पैरवी करेंगे. वहीं, शिवसेना की ओर से भी वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी दलीलें देंगे.
ये भी पढ़ेंः विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का नामांकन आज, एक और पार्टी का मिला समर्थन
गुवाहाटी में हुई बैठक
सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले गुवाहाटी के होटल में शिंदे गुट ने बैठक की. इसमें सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई को लेकर रूपरेखा तैयार की गई. इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर नजर भी रखी जा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
संजय राउत का एकनाथ शिंदे को चैलेंज, कहा- 50 MLA का समर्थन है तो...