यूपी के संभल में इस समय हिंसा का माहौल है. साथ ही तनाव की स्थिति हैं. तनाव के बीच वहां चार लोगों कि मौत हो गई है. ये पूरा मामला शुरू हुआ मुगलकालीन जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के साथ. दरअसल इस ये सर्वेक्षण कोर्ट की ओर से जारी निर्देश के तहत किया जा रहा था. कोर्ट के निर्देश का पालन करते हुए एक टीम सर्वे करने लोकेशन पर गई थी, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उनपर और पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद फायरिंग की घटना हुई और इसमें 4 लोगों की मौत हो गई. ये जामा मस्जिद संभल में मौजूद दीपा सराय क्षेत्र में स्थित है. इस केस को लेकर 29 नवंबर को रिपोर्ट जमा की जानी है.
क्या है पूरा मामला?
ये विवाद जामा मस्जिद के प्रांगण को लेकर है, उस जमीन पर हिंदू पक्ष अपना दावा कर रहे हैं. उनके मुताबिक़ वहां पर पहले श्री हरिहर मंदिर था. इस दावे के मद्देनजर कोर्ट ने उस परिसर के सर्वेक्षण के निर्देश दिए थे. इस दावे को लेकर संभल में स्थित कैला देवी मंदिर के ऋषिराज गिरी सहित 8 लोगों की तरफ से वाद दाखिल किया गया था. ये वाद सिविल जज सीनियर डिविजन आदित्य कुमार सिंह की चंदौसी कोर्ट में डाला गया था. इस मामले के निपटारे के लिए कोर्ट की ओर से एक कमिशन गठित किया गया है, जिसे 29 नवंबर रिपोर्ट सौंपनी हैं.
ये भी पढ़ें-संभल हिंसा में अब तक 4 की मौत, 20 लोग घायल, स्कूल बंद और इंटरनेट सेवाएं भी ठप
विवाद का कारण क्या है?
कोर्ट ने कमीशन गठित कर सर्वे के आदेश दिये, और सर्वे की प्रक्रिया प्रारंभ की गई, जिसके बाद मुस्लिम पक्ष आक्रोशित हो उठा. उन्होंने दावा किया कि ये फ़ैसला शीघ्रतापूर्वक लिया गया है, उन्हें अपना पक्ष रखने का प्रयाप्त मौक़ा नहीं दिया गया. जैसे ही सर्वेक्षण करने के लिए टीम वहां पहुंची मुस्लिम पक्ष मस्जिद के बाहर बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए. स्थिति लगातार तनावपूर्ण होती गई. सर्वे करने आई टीम और पुलिस पर लगातार पथराव किए गए. उसके बाद फायरिंग हुई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Sambhal: आखिर क्या है संभल हिंसा का कारण? क्यों किया जा रहा इस मुगल कालीन मस्जिद का सर्वेक्षण?