संभल में हुए हिंसा में चार लड़कों की मौत हुई थी. इसमें में एक अयान नाम के लड़के का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में ये लड़का चोट लगने के बारे में बता रहा है. दरअसल ये वीडियो तबका है, जब घायल हालत में उसे अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ले जाया जा रहा था. इस वीडियो को लेकर खूब चर्चा हो रही है. इसमें मृतक ने चोट लगने की बाद कबूली है.
इलाज के दौरान का है वीडियो
स्ट्रेचर पर लेटे अयान से जब पूछा गया कि तुम कैसे इतनी बुरी तरह से ज़ख्मी हो गए, तो वो कहने लगा कि ‘गिर गया था भाई, उसी वजह से चोट आई है.’ आपको बताते चलें कि उपचार के लिए अयान को मुरादाबाद ज़िला अस्पताल में 24 नवंबर को भर्ती कराया गया था. उसके परिवार वालों ने आगे के उपचार के लिए उसे टीएमयू में भर्ती कराया था, जहां उपचार के बीच ही उसकी मृत्यु हो गई थी. दावे के मुताबिक़ ये वीडियो उसकी मौत से कुछ समय पहले का है. वहीं अयान के परिजनों का आरोप है कि उसकी जान पुलिस की गोली लगने से हुई है, जिसे पुलिस की ओर से खारिज किया गया है.
क्या है पूरा मामला?
आपको बताते चलें कि संभल के जामा मस्जिद को लेकर हिंदू पक्ष की ओर से कोर्ट में पेटिशन दायर की गई थी, जिसमें मंदिर होने की बात कही गई थी. इसके बाद कोर्ट ने एक टीम गठित करके उसे जांच के आदेश दिए थे. जांच टीम और पुलिस जैसे ही वहां पहुंची तो उनपर पथराव शुरू हो गए. जिसके बाद पुलिस की ओर से फायरिंग भी की गई थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Sambhal: ‘गिर गया था भाई, उसी में लगी चोट’, संभल हिंसा में मारे गए अयान का आखिरी Video