UP Sambhal Chuara Viral Video : उत्तर प्रदेश के संभल में एक अजीबो-गरीब घटना हो गई. यहां निकाह के बाद बारातियों में छुआरा लेने के लिए जो लात-घूंसे चले हैं उसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल है. पूरा देश ये छुआरा युद्ध देख रहा है. सपना चौधरी का गाना जले 2 में छुआरे का जिक्र है. जिस तरह से छुआरों को लेकर विवाद हुआ है, उसके बाद लोग मजे लेते हुए यही बोल रहे हैं 'तू छुआरा मेरा.'
मामला क्या है?
घटना थाना हयातनगर क्षेत्र के सरायतरीन मोहल्ला कोटा स्थित हिना पैलेस की बताई जा रही है. घटना उस वक्त घटी जब निकाह के बाद एक मेहमान ने छुआरा लेने के लिए हाथ बढ़ाया. इतने में किसी दूसरे ने भी हाथ बढ़ा दिया. बस फिर क्या था. दोनों पक्षों के बीच छुआरा लेने के लिए मारपीट शुरू हो गई. बात इतनी बिगड़ गई कि छुआरा लेने के लिए लात-घूसें, कुर्सियां तक चल गईं. इस मामले की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इस मामले में दूल्हा-दुल्हन किसी के पक्ष से कोई भी पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है. इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है. दोनों पक्षों में समझौता हो गया है.
यह भी पढ़ें - भोजपुरी गाने पर जमकर थिरका अमेरिकी शख्स, देसी छोरी संग इंडिया गेट पर लगाए ठुमके, Video Viral
संभल, यूपी में निकाह के बाद छुआरे बांटे जा रहे थे। कुछ युवकों ने छुआरे के पैकेट लूटने की कोशिश की। लड़की पक्ष ने आपत्ति जताई। विवाद शुरू हुआ। बस फिर क्या...लाठी-डंडे, कुर्सी, बेल्ट, लात-घूंसे चले। भगदड़ मच गई। पुलिस ने पहुंचकर युद्ध काबू में किया। pic.twitter.com/r4zeqiv5FR
— Muhammad Mubeen Wahidi (@mubeen_wahidi) October 28, 2024
सोशल मीडिया पर मच रहा अलग ही 'गदर'
सोशल मीडिया पर छुआरों को लेकर हुए विवाद का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. अलग-अलग हैंडिल से इसे पोस्ट किया जा रहा है. कुछ यूजर कहते दिख रहे हैं कि सुबह चालान युद्ध हुआ था, शाम को छुआरा युद्ध. किसी ने लिखा-लूट मचा रखी है. किसी ने लिखा-कोई तो छुआरे के लिए इनको छुड़ाओ.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'तू छुआरा मेरा' : निकाह के बाद बारातियों में चले लाते-घूसे, कुर्सी-बेल्ट, यूपी के संभल का Viral Video