संभल के जामा मस्जिद (Sambhal Jama Masjid) में जल्द ही पुताई का काम शुरू होने वाला है. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मस्जिद की बाहरी दीवारों पर सफेदी करने की अनुमति दी है. एएसआई (ASI) ने मस्जिद में पुताई करने का विरोध किया था. हालांकि, कोर्ट की अनुमति के बाद अब एएसआई सर्वे की टीम के सामने ही पुताई का काम किया जाएगा. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, एएसआई की टीम ने शनिवार की सुबह पहुंचकर ऊपरी हिस्सों की नपाई का काम पूरा कर लिया है. मस्जिद कमेटी के सदस्य भी रंगाई-पुताई के वक्त मौजूद रहेंगे. रमजान में मस्जिद में सफेदी की इजाजत दिए जाने के लिए कमेटी ने हाई कोर्ट का शुक्रिया भी अदा किया है.

रंगाई पुताई के लिए पहुंच गए हैं मजदूर 

संभल के जामा मस्जिद की बाहरी दीवारों पर रंगाई पुताई करने का आदेश हाई कोर्ट ने बुधवार को दिया था. इसके बाद याचिकाकर्ता सदर जफर अली ने कहा था कि अगले 7 दिनों में सफाई और रंगाई का काम पूरा कर लिया जाएगा. शनिवार को मस्जिद परिसर में एएसआई की टीम, मस्जिद कमेटी के सदस्यों के साथ मजदूर भी पहुंचे हैं. मस्जिद कमेटी का कहना है कि रंगाई का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा, क्योंकि रमजान का महीना होने की वजह से नमाज के लिए काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. संभल में शुक्रवार को होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया. दशकों से बंद पड़े मंदिर के खुलने के बाद पहली बार मंदिर में होली मनाई गई.


यह भी पढ़ें: CM Yogi ने होली के त्योहार के बहाने विरोधियों की लगाई क्लास, 'महाकुंभ और होली ने सनातन विरोधियों को दिया जवाब'


मस्जिद कमेटी ने कहा कि हम एएसआई टीम की निगरानी में पुताई का काम पूरा करेंगे. इस फैसले के लिए अल्लाह और इलाहाबाद हाई कोर्ट का शुक्रिया अदा करते हैं. बता दें कि एएसआई की टीम ने मस्जिद के जिस हिस्से में सफेदी होगी उसका माप और पैमाईश लेने का काम पूरा कर लिया है. मस्जिद कमेटी ने कहा कि नाप लेने का काम हो गया है, अब सर्वे की टीम के पहुंचने पर उनकी निगरानी में ही रंगाई की पूरी प्रक्रिया की जाएगी. 


यह भी पढ़ें: झारखंड में होली जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, गिरिडीह में कई दुकानों और वाहनों में लगाई आग, कई घायल 


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
sambhal jama masjid asi team-will reach shahi jama masjid will monitor the painting work uttar Pradesh 
Short Title
Sambhal News: ASI टीम की निगरानी में होगी जामा मस्जिद की पुताई, हाई कोर्ट ने दी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sambhal Jama Masjid
Caption

संभल के जामा मस्जिद में पुताई की अनुमति 

Date updated
Date published
Home Title

Sambhal News: ASI टीम की निगरानी में होगी जामा मस्जिद की पुताई, हाई कोर्ट ने दी है सफेदी की अनुमति 
 

Word Count
402
Author Type
Author