Anuj Chaudhary transferred: संभल के चर्चित सीओ अनुज चौधरी का तबादला कर दिया गया है. संभल में पिछले साल 24 नवंबर को हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद सुर्खियों में आए थे. अब उन्हें संभल सर्किल से हटाकर चंदौसी सर्किल का सीओ बनाया गया है, जो संभल जिले का ही एक अन्य क्षेत्र है.
संभल हिंसा के दौरान सीओ अनुज चौधरी एक चर्चित नाम बन गया था. उनका एक बयान जिसमें उन्होंने कहा था, होली साल में एक बार आती है, लेकिन जुम्मा (शुक्रवार की नमाज) तो 52 बार आता है', खूब वायरल हुआ था और चर्चा का विषय बना था. इस बयान की आलोचना भी हुई थी. माना जा रहा है कि विवादों और स्थानीय असंतोष को देखते हुए उनका तबादला प्रशासनिक दृष्टिकोषण से एक संतुलित कदम है.
यह भी पढ़ें - संभल की जामा मस्जिद अब कहलाई जाएगी 'विवादित ढांचा', इलाहाबाद हाई कोर्ट का आदेश
अनुज चौधरी की जगह किसको मिली जिम्मेदारी
अनुज चौधरी का चंदौसी में ट्रांसफर करने के बाद उनकी जगह पर संभल सर्किल की कमान सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) आलोक भाटी को सौंबी गई है. भाटी ने अपना कार्यभार संभाल लिया है. हालांकि, इसको लेकर पुलिस विभाग की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी सामने नहीं आई है. एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई द्वारा किए गए स्थानांतरण आदेश के तहत सीओ संभल अनुज चौधरी का तबादला चंदौसी किया गया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

संभल के CO अनुज चौधरी का तबादला, 'होली साल में एक बार, जुम्मा 52 बार' वाले बयान से आए थे सुर्खियों में, अब यहां मिली पोस्टिंग