संभल में जामा मस्जिद (Sambhal Jama Masjid) के सामने पुलिस स्टेशन की आधारशिला रखी गई है. शनिवार को भूमि पूजन और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नई पुलिस चौकी के लिए आधारशिला एएसपी ने रखी. इस इलाके में हिंसा भड़कने के बाद से तनाव की स्थिति पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. सुरक्षा के लिहाज से यह इलाका संवेदनशील रहा है और इस वजह से यहां लंबे समय से अलग से पुलिस चौकी की मांग की जा रही थी. इस पुलिस चौकी का नाम सत्यव्रत नगर रखा गया है.
पुलिस चौकी का नाम रखा गया सत्यव्रत नगर
संभल के बारे में कहा जाता है कि सतयुग में इस जगह का नाम सत्यव्रत नगर था. इसके आधार पर पुलिस चौकी का नाम सत्यव्रत चौी रखा गया है. एएसपी श्रीशचंद्र और कोतवाली प्रभारी अनुज तोमर ने सनातन परंपरा के मुताबिक भूमि पूजन कर नई पुलिस चौकी की नींव रखी. बता दें कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद से ही हिंसा भड़की थी, जिसके बाद यहां पुलिस चौकी बनाने का फैसला किया गया था. पुलिस चौकी के निर्माण पर राजनीति भी शुरू हो गई है. एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सरकार अस्पताल या स्कूल नहीं बल्कि पुलिस चौकी बनवा रही है.
यह भी पढ़ें: रोहित निगम के साथ रिश्ते पर निकिता सिंहानिया की सफाई, 'अतुल के सामने उससे...'
इलाके की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया फैसला
संभल के एएसपी श्रीशचंद्र ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से शहर का यह इलाका बेहद संवेदनशील है. इसे देखते हुए लंबे समय से मांग की जा रही थी कि क्षेत्र में एक पुलिस चौकी होनी चाहिए. यहां के निवासियों की सुरक्षा को प्राथमिकता को देते हुए हमने यहां पुलिस चौकी के निर्माण का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें: झमाझम बारिश ने कर दिया जादू, दिल्ली की हवा से गायब हो गया जहर, 200 से नीचे आया AQI
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
संभल में जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी का भूमि पूजन, मंत्रों के बीच ASP ने रखी आधारशिला