महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव हारने के बाद विपक्षी महा विकास आघाडी (MVA) में फूट पड़ने लगी है. समाजवादी पार्टी ने शनिवार को एमवीए से अलग होने का ऐलान कर दिया था. इस बीच आदित्य ठाकरे ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है. आदित्य ने कहा कि महाराष्ट्र में सपा बीजेपी की B टीम बनकर काम कर रही है. एमवीए गठबंधन में यह दरार शिवेसना (यूबीटी) के नेता मिलिंद नार्वेकर के बाबरी मस्जिद पर किए गए पोस्ट के बाद आई.
मिलिंद नार्वेकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने 1992 में बाबरी मस्जिद ढहाये जाने की तारीफ करते हुए बधाई दी. इस पर सपा विधायक अबू आजमी ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में हार के बाद शिवसेना (UBT) ने 'हिंदुत्व एजेंडा' अपना लिया है, यही वजह है कि सपा को गठबंधन पर फिर से विचार करने की जरूरत है. महाराष्ट्र में सपा के 2 विधायक हैं.
'अखिलेश यादव तो साथ लड़ रहे लेकिन...'
आदित्य ठाकरे ने कहा, 'महाराष्ट्र में सपा के कुछ नेता बीजेपी की बी टीम बनकर काम करते हैं. मैं सपा के बारे में ज्यादा बात करना पसंद नहीं करना चाहता हूं. अखिलेश यादव जी तो हमारे साथ लड़ रहे हैं, लेकिन उनकी पार्टी के कुछ नेता भाजपा की मदद करने के लिए B टीम जैसा बर्ताव करते हैं.'
यह भी पढ़ें- Farmers Protest: जवान और किसान आमने-सामने, पुलिस बोली-हथियार लेकर आए हैं प्रदर्शनकारी
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कुछ सपा नेताओं का रवैया यह पहली बार नहीं देखा है. इस चुनाव में कैसे मदद की गई, ये बात सबको पता है. मैं उनके बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता.'
105 सदस्यों ने विधायक के रूप में ली शपथ
महाविकास आघाडी (एमवीए) के सदस्यों सहित 105 विधायकों ने रविवार को नवगठित विधानसभा में विधायक के रूप में शपथ ली. विधायकों ने विशेष सत्र के दूसरे दिन शपथ ग्रहण की. विपक्षी दलों के विधायकों ने हाल ही में हुए राज्य चुनावों में EVM के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए विधानसभा के तीन दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
महाराष्ट्र चुनाव के बाद MVA में फूट! आदित्य ठाकरे बोले- सपा ने BJP की B टीम बनकर किया काम