बाबा सिद्दीकी की हत्या (Baba Siddique Murder) ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. वाई सिक्योरिटी और चर्चित हस्ती होने के बाद भी मुंबई में हुई इस हाई प्रोफाइल हस्ती के मर्डर पर राजनीतिक घमासान भी जारी है. अब अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरी जान को खतरा है. उन्होंने कहा कि कार का गेट खोलते हुए भी डर लगता है कि कहीं मेरे साथ भी कोई हादसा न हो जाए. समाजवादी पार्टी ने सपा प्रमुख की सुरक्षा बढ़ाने की अपील की है.

'मुझे कार का दरवाजा खोलने में डर लगता है'
अखिलेश यादव ने कहा कि जब जेड और वाई श्रेणी की सुरक्षा पाए हुए लोग भी सुरक्षित नहीं हैं, तो आम लोगों की सुरक्षा के बारे में क्या कहा जा सकता है. समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कहा, 'अब तो मुझे कहीं खड़े होकर गाड़ी का दरवाजा खोलने में डर लगने लगा है.' उन्होंने यह भी कहा कि मेरे कार्यक्रमों में हजारों लाखों की भीड़ रहती है और ऐसे में मेरे लिए सुरक्षित रहना कितना मुश्किल है. इससे पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर दुख जताते हुए महाराष्ट्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए थे. 


यह भी पढ़ें: कैसे लिखी गई बाबा सिद्दीकी की मर्डर की स्क्रिप्ट, बिश्नोई गैंग ने यूं दिया साजिश को अंजाम


अखिलेश यादव ने बहराइच की घटना पर जताया दुख 
बहराइच की घटना पर अखिलेश यादव ने कहा कि जो कुछ भी हुआ बेहद दुखद है. घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. उन्होंने राज्य सरकार से अपील करते हुए कहा, 'मेरी सरकार से अपील है कि कानून व्यवस्था बनी रहे, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें. घटना दुखद है. राज्य सरकार को पीड़ित परिवार के साथ न्याय करना चाहिए.' 

उन्होंने सुरक्षा इंतजाम पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस समय ये जुलूस निकला उस समय पुलिस बल पर्याप्त संख्या में तैनात होनी चाहिए थी. पुलिस को इस बात का ध्यान रखना चाहिए था कि रूट पर सुरक्षा के क्या इंतजाम किए गए हैं.


यह भी पढ़ें: यूपी में उपचुनाव के लिए BJP के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं करने के पीछे क्या है योजना? 



ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
samajwadi party chief akhilesh yadav claim his life is in danger like Baba Siddique up news lucknow bjp 
Short Title
Akhilesh Yadav ने बताया अपनी जान को खतरा, 'बाबा सिद्दीकी की तरह मेरी कार...'
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Akhilesh Yadav
Caption

अखिलेश यादव ने बताया अपनी जान को खतरा

Date updated
Date published
Home Title

Akhilesh Yadav ने बताया अपनी जान को खतरा, 'बाबा सिद्दीकी की तरह मेरी कार...'

 

Word Count
388
Author Type
Author
SNIPS Summary
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सियासी बयानबाजियों का दौर जारी है. अब समाजवादी पार्टी चीफ और सांसद अखिलेश यादव ने भी अपनी जान को खतरा बताया है.