लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए समाजवादी पार्टी ने 7 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इसमें बदायूं सीट से शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव को टिकट दिया है. इस सीट पर शिवपाल यादव और उनके भतीजे अखिलेश यादव के बीच रस्साकशी चल रही थी. अखिलेश बदायूं से शिवपाल यादव को लड़ाना चाहते थे, लेकिन वह अपने बेटे यहां से टिकट दिलाने पर अड़े हुए थे.
उत्तर प्रदेश में विपक्षी गठबंधन INDIA के सबसे प्रमुख घटक सपा तीसरी बार बदायूं संसदीय क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बदला है. सपा ने पहले इस सीट से धर्मेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया था. बाद में उनका नाम बदलकर शिवपाल सिंह यादव को उम्मीदवार घोषित किया था. लेकिन कार्यकर्ताओं की मांग के बाद शिवपाल ने खुद चुनाव न लड़कर यहां से अपने बेटे आदित्य यादव को चुनाव लड़ाने का फैसला किया.
सपा ने सुल्तानपुर से किसे बनाया उम्मीदवार?
सपा ने सुल्तानपुर में भीम निषाद की जगह राम भुआल निषाद को उम्मीदवार बनाया है. सपा के प्रवक्ता राजपाल कश्यप ने कहा कि पार्टी ने दो बार के लोकसभा सदस्य भीष्म शंकर ‘कुशल’ तिवारी को डुमरियागंज लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. तिवारी बसपा की टिकट पर 2007 से 2009 तक खलीलाबाद से और 2009 से 2014 तक संत कबीर नगर से सांसद रहे, हालांकि दिसंबर, 2021 में वह सपा में शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें- 'हमारी सरकार बनी तो पश्चिमी यूपी को बनाएंगे अलग राज्य', मायावती का बड़ा ऐलान
सपा प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी ने मायावती के करीबी रहे बाबू सिंह कुशवाहा को जौनपुर से टिकट दिया है. कुशवाहा की जन अधिकार पार्टी, 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा का हिस्सा थी. हालांकि, उनकी पार्टी को कोई सीट हासिल नहीं हुई थी. सपा प्रवक्ता के मुताबिक, श्रावस्ती से मौजूदा बसपा सांसद राम शिरोमणि वर्मा इस बार सपा की टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद को संत कबीर नगर और पूर्व बसपा लोकसभा सदस्य रमाशंकर राजभर सलेमपुर से चुनाव लड़ेंगे.
आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव को टिकट
रमाशंकर राजभर ने 2009 से 2014 तक सलेमपुर लोकसभा का प्रतिनिधित्व किया था. अमरनाथ मौर्य को फूलपुर लोकसभा सीट से और प्रिया सरोज को मछलीशहर सीट से टिकट दिया गया है. सपा ने 'एक्स' पर उम्मीदवारों की सूची साझा की. जिसमें बदायूं से आदित्य यादव और सुलतानपुर से रामभुआल निषाद, आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव और सुलतानपुर से पूर्व मंत्री राम भुआल निषाद को प्रत्याशी बनाया है. सुलतानपुर से पहले भीम निषाद के नाम का ऐलान किया गया था. निषाद का मौजूदा बीजेपी सांसद मेनका गांधी से मुकाबला होगा.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आखिर भतीजे पर भारी पड़े चाचा शिवपाल, बदायूं से बेटे आदित्य को दिलाया टिकट