Yogi Adityanath on Akhilesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बरेली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि गोकशी करवाने और कसाइयों के साथ संबंध रखने वाले सपा के लोग गौ माता की सेवा करना क्या जानें, उन्हें तो गोबर में दुर्गंध ही मिलेगी.
बरेली में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने 933 करोड़ की 133 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने अखिलेश यादव के उस बयान का जवाब दिया जो उन्होंने 27 मार्च को दिया था. अखिलेश यादव ने कहा था कि भगवा पार्टी को दुर्गंध पसंद है और इसलिए वह 'गौशाला' बना रही है, जबकि उनकी पार्टी परफ्यूम पार्क विकसित कर रही है.
अखिलेश यादव के इस बयान पर टिप्पणी देते हुए सीएम योगी ने कहा, समाजवादी पार्टी ने हमें बसहारा गाय दी. उन्होंने गायों को लावारिस छोड़ दिया. समाजवादी पार्टी के मुखिया कहते हैं कि गाय के गोबर से बदबू आती है. यह उनकी सच्चाई है क्योंकि वे गायों को कसाइयों को सौंप देते थे.' आगे उन्होंने कहा, समाजवादी पार्टी के लोग जो गोकशी करवाते थे, गो तस्करों और कसाइयों के साथ जिनके संबंध धे, वे गो माता की सेवा करना क्या जानें. उन्हें गो माता के गोबर में दुर्गंध ही मिलेगी. उन्हें अपने कृत्यों में दुर्गंध नजर नहीं आती है. उन्हें गो माता की सेवा में दुर्गंध नजर आती है और इसलिए उके अध्यक्ष मुंह से यह बात निकल गई.'
कसाइयों को जहन्नुम पहुंचाया
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, 'इनकी असलियत यही है जो गो माता को कसाइयों के हवाले करते थे. हमने कसाइयों को जब जहन्नुम की यात्रा में भेजा तो इनको परेशानी हुई.'
क्या था अखिलेश का वो बयान
योगी आदित्यनाथ अखिलेश यादव पर जिस बात पर भड़के वह 27 मार्च की है. दरअसल 27 मार्च को सपा मुखिया ने कहा था कि कन्नौज ने हमेशा भाईचारे की खुशबू फैलाई है, लेकिन भाजपा नफरत की बदबू फैलाती है. मैं कन्नोज के लोगों से आग्रह करता हूं कि वे भाजपा की बदबू को पूरी तरह से खत्म कर दें. यह कुछ हद तक कम हो गई है, लेकिन अगली बार इसे पूरी तरह से खत्म कर दें ताकि कन्नौज का रुका हुआ विकास आगे बढ़ सके. उन्हें (भाजपा को) दुर्गंध पसंद है, इसलिए वे गौशालाएं बना रहे हैं. हमें खुशबू पसंद है, इसलिए हम परफ्यूम पार्क बना रहे हैं.'
यह भी पढ़ें - CM Yogi Adityanath ने अंग्रेजी को लेकर समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना, 'गरीबों के बच्चों को कठमुल्ला बनाना चाहते हैं'
गायों को पालने के लिए मदद देगी सरकार
इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'अब निराश्रित गोवंशीय पशु को पालने पर सरकार 1500 रुपये प्रति पशु के हिसाब से उपलब्ध कराएगी. आम के आम और गुठलियों के भी दाम, इशी को कहते हैं. यानी गो माता की सेवा का पुण्य भी पाओ और सरकार से अनुदान भी पाओ.' इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बरेली अब स्मार्ट सिटी के रूप में बनकर उभरी है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

'SP के कसाई दोस्त नरक में...', यूपी सीएम योगी आदित्यानथ अखिलेश यादव की किस बात पर ऐसे भड़के कि रुके ही नहीं