महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का विगुल बज चुका है, साथ ही यूपी में भी 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. ऐसे में भाजपा, सपा जैसे सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की बात करें यहां समाजवादी पार्टी भी चुनाव लड़ने वाली है. इसी को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव शुक्रवार को यानी कल महाराष्ट्र जा रहे हैं.
कोशिश है कि इंडिया गठबंधन के साथ लड़े
सपा ने इंडिया गठबंधन के नेताओं से कुछ सीटें मांगी हैं. अखिलेश ने कहा कि हमारे दो विधायक वहां पर पहले से ही थे. उम्मीद है इस बार हमें उससे ज्यादा सीटें मिलेंगी. महाराष्ट्र और यूपी में सीटों के बंटवारे को लेकर अखिलेश यादव ने कहा है कि 'हमारी कोशिश होगी कि इंडिया गठबंधन के साथ लड़े.
हमने सीटें मांगी हैं. हमें उम्मीद है कि इस बार ज्यादा सीटें मिलेंगी और पूरी मजबूती के साथ गठबंधन के साथ खड़े होंगे. उत्तर प्रदेश में बहुत जल्द सब तय हो जाएगा.'
ये भी पढ़ें- दिल्ली में एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार हुआ बिश्नोई गैंग का शूटर, ग्रेटर कैलाश मर्डर केस में शामिल
12 सीटों की मांग
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक समाजवादी पार्टी ने गठबंधन से 12 सीटों की मांग की है. समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रमुख अबू आज़मी ने कहा कि वर्तमान में केवल कांग्रेस, एनसीपी-एससीपी और शिवसेना (यूबीटी) ही बैठकें कर रही हैं। अन्य छोटी पार्टियों के साथ बैठकें अभी भी लंबित हैं. मैं अपने ट्वीट के माध्यम से उन्हें याद दिला रहा था कि बहुत देर हो रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कल मुंबई दौरे पर रहेंगे अखिलेश यादव, महाराष्ट्र और यूपी में सीट बंटवारे को लेकर कही ये बात