उत्तर प्रदेश का एक महत्त्वपूर्ण शहर है सहारनपुर. सहारनपुर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को आम चुनाव के लिए मतदान होना है. इस संसदीय क्षेत्र में विधानसभा की 5 सीटें आती हैं. ये सीटें हैं - सहारनपुर नगर, सहारनपुर देहात, बेहट, देवबंद और रामपुर मनिहारान.
2019 के लोकसभा चुनाव में यहां कुल मतदाता 1739082 थे. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 930769 थी, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 808231. चुनाव कार्यालय के मुताबिक, इस बार सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र में 18,50655 मतदाता हैं, इसमें 977838 पुरुष हैं जबकि महिलाएं 872728 और थर्ड जेंडर की संख्या 89 है.
इसे भी पढ़ें : चुनाव के लिए कितनी तैयार है Varanasi, क्या है लोकसभा क्षेत्र की खासियत?
2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से बहुजन समाज पार्टी के हाजी फजलुर रहमान जीते थे. उन्हें कुल वोट 514139 मिले थे. दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के राघव लखनपाल थे, जिन्हें कुल 491722 वोट हासिल हुए थे.
पहला चुनाव 1952 में
सहारनपुर लोकसभा सीट पर 1952 में सबसे पहला चुनाव हुआ था. उस समय से 1977 तक यह सीट कांग्रेस के खाते में दर्ज होती रही. आपातकाल यानी इमरजेंसी के बाद 1977 में हुए चुनाव से यहां के समीकरण बदलने लगे. 1977 से 1996 तक जनता पार्टी या जनता दल यहां जमी रही. बीच में सिर्फ 1984 का आम चुनाव ही ऐसा था कि कांग्रेस ने वापसी की थी. साल 1996 के बाद यह सीट दो बार बीजेपी, दो बार बसपा और एक बार सपा के हिस्से आई थी. फिर 2014 के लोकसभा चुनाव से सहारनपुर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के खाते में आ गई और 2019 के आम चुनाव में यहां से बहुजन समाज पार्टी के हाजी फजलुर रहमान जीते थे.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
Lok Sabha Elections 2024: जानें Saharanpur लोकसभा सीट की खूबियां