डीएनए हिंदी: जिन पहलवान सुशील कुमार (Sushil Kumar Olympian) ने ओलंपिक में पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया था. वे अब दिल्ली की तिहाड़ जेल में हैं. उनके खिलाफ पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के केस से जुड़े आरोप भी तय हो गए हैं. छत्रसाल स्टेडियम में हुई सागर की हत्या (Sagar Dhankhar Murder Case) के मामले में दिल्ली की एक कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा है कि सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, दंगा, गैरकानूनी जमावड़ा और आपराधिक साजिश का मुकदमा चलाया जाएगा.

दरअसल, पिछले साल 2021 के मई में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार पर छत्रसाल स्टेडियम में मारपीट और हत्या का आरोप लगा था. सुशील कुमार पर लगे आरोपों और रिपोर्ट्स के मुताबिक 4-5 मई की रात दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में ओलंपियन सुशील कुमार अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचे थे. यहां उन्होंने सागर धनखड़ के साथ काफी मारपीट की थी. 

UNGA में पाकिस्तान ने फिर उठाया कश्मीर का मुद्दा, भारत ने दिया कड़ा जवाब

सुशील कुमार पर हैं हत्या के गंभीर आरोप

सुशील कुमार और उनके साथियों द्वारा की गई इस अंधाधुंध मारपीट में पहलवान सागर धनखड़ बुरी तरह जख्मी हो गए थे. इसके बाद में उनकी मौत हो गई. पिटाई करने के बाद अगले दिन से ही सुशील कुमार फरार हो गए थे. इसके बाद से दिल्ली पुलिस ने काफी लंबा सर्च ऑपरेशन चलाकर सुशील को गिरफ्तार किया था. इसके बाद से ही सुशील दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं और उनकी जमानत याचिकाएं कोर्ट द्वारा खारिज होती रही हैं. 

भारत सरकार की इस योजना को IMF ने बताया 'अद्भुत', कहा- वाकई प्रभावशाली काम किया है

इस मामले में रोहिणी कोर्ट अब सुनवाई कर रहा है और अब यह तय कर दिया गया है कि किन धाराओं के तहत  सभी आरोपियों पर केस चलाया जाएगा. छत्रसाल स्टेडियम के अंदर 18 आरोपियों ने जूनियर पहलवानों के साथ मारपीट की थी. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की. इसमें रेसलर सुशील कुमार भी शामिल हैं. अब अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शिवाजी आनंद ने सुशील कुमार और अन्य आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत आरोप तय किए है. इसमें हत्या, हत्या की कोशिश, दंगा करने और आपराधिक साजिश संबंधित मामले शामिल हैं.

वायरल हुआ था वीडियो

आपको बता दें कि सागर धनखड़ के (Sagar Dhankhar Murder Case) साथ हुई मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया था जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इसमें सुशील कुमार अपने हाथों में एक डंडा पकड़े हुए दिखाई दिए थे. इस वीडियो में सागर धनखड़ जमीन पर गिरा हुआ था. इसके बाद जब सागर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई थी और उसमें यह बताया गया था कि सागर की मौत सिर पर भयंकर चोट लगने के कारण हुई थी और दौरान ही 18 पहलवानों को गिरफ्तार किया गया था.

लगातार बढ़ती महंगाई के बावजूद सोना क्यों हो रहा सस्ता? ये है सबसे बड़ा कारण

ओलंपिक में दो बार जीता था मेडल

आपको बता दें कि ओलंपिक इतिहास में आज तक सुशील कुमार दो व्यक्तिगत मेडल जीतने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं. बीजिंग में उन्होंने जहाँ ब्रॉन्ज मेडल जीता था. लंदन ओलंपिक में सुशील ने सिल्वर मेडल जीता था. उनकी इस  उपलब्धि पर पूरा देश उन्हे पलको पर बिठा रहा था. वह सुशील जो लोगों की ताऱीफों की वजह थे वे आज एक क्रिमिनल बन चुके है और उनके खिलाफ दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में सागर धनखड़ की हत्या का केस चलेगा. सुशील के साथ इस केस में उनके अन्य 17 साथियों के नाम भी शामिल हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Sagar Dhankhar Murder Akhara Tihar how Olympian Sushil Kumar life changed one night
Short Title
अखाड़े से तिहाड़ तक, जानिए कैसे एक रात में बदल गई ओलंपियन सुशील कुमार की जिंदगी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sagar Dhankhar Murder Akhara Tihar how Olympian Sushil Kumar's life changed one night
Date updated
Date published
Home Title

अखाड़े से तिहाड़ तक, जानिए कैसे एक रात में बदल गई ओलंपियन सुशील कुमार की जिंदगी