डीएनए हिंदी: राजस्थान के नाटकीय घटनाक्रम को खत्म करने के लिए पूरा गांधी परिवार एक्टिव है. सूत्रों से खबर है कि कल सोनिया गांधी और अशोक गहलोत के बीच फोन पर लंबी बात हुई है. इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष से कहा कि उन्होंने तो पार्टी के खिलाफ कोई बयान दिया है और न ही कोई काम किया है. अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि आप जो भी फैसला लेंगी वह मंजूर है. सूत्रों का कहना है कि अशोक गहलोत आज शाम सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं. इसके बाद वह कांग्रेस अध्यक्ष पद पर नामांकन भी कर सकते हैं.
दूसरी तरफ, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी राजस्थान के मामले को जल्द से जल्द निपटाने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों ही नेता सचिन पायलट को साधे रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सचिन पायलट ने राहुल-प्रियंका से अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है. सूत्रों के अनुसार, कल सचिन पायलट की राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से करीब 14 बार फ़ोन पर बात हुई है. सचिन ने दोनों से बात कर अपना पक्ष रखा है. सूत्रों के मुताबिक सचिन ने कहा कि कब तक मुझे ऐसी जलालत झेलनी पड़ेगी.
देखें वीडियो: सचिन पायलट को CM बनाने के लिए हवन कर रहा मुस्लिम नेता
सोनिया को आज रिपोर्ट सौंपेंगे पर्यवेक्षक
कांग्रेस की राजस्थान इकाई में संकट को लेकर पार्टी के दोनों पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन आज अपनी लिखित रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपेंगे. सूत्रों का कहना है कि इस रिपोर्ट के आधार पर ‘अनुशासनहीनता’ के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के वफादार माने जाने वाले कुछ नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की दिशा में कदम उठाया जा सकता है.
पढ़ें- Gehlot vs Pilot: राजस्थान संकट से खड़े हुए 10 बड़े सवाल, जवाब का सभी को इंतजार
जयपुर में विधायक दल की बैठक नहीं हो पाने और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थक विधायकों के वस्तुत: बागी रुख अपनाने के बाद खड़गे और माकन सोमवार को दिल्ली लौटे तथा कांग्रेस अध्यक्ष के आवास 10 जनपथ पहुंचकर सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल भी बैठक में मौजूद थे. सोनिया गांधी के साथ डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चली मुलाकात के बाद माकन ने कहा, "मैंने और खड़गे जी ने राजस्थान के घटनाक्रमों के बारे में सोनिया जी को विस्तार से बताया."
(PTI इनपुट के साथ)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राहुल-प्रियंका से 14 बार हुई पायलट की बात, सोनिया से बोले गहलोत- आपका हर फैसला मंजूर