डीएनए हिंदी: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का नाम चर्चा में है. इस बीच राजस्थान एससी आयोग के अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने खुले तौर पर सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि युवा समूह को आगे आने का मौका देने का यह बिल्कुल सही समय है.

बैरवा ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पार्टी का अध्यक्ष बनाया जाता है तो यह उनके लिए बड़े सम्मान की बात है. उन्होंने कहा, "उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना चाहिए. साथ ही सचिन पायलट को राज्य में मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए." उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री को अब युवा पीढ़ी को मौका देना चाहिए. उन्होंने कहा, "अब समय आ गया है कि दूसरी लाइन को आगे लाया जाए और मौका दिया जाए."

पायलट को बनाएं सीएम

इतना ही नहीं बैरवा ने कहा कि जब सचिन पायलट मानेसर गए थे तो उनसे कुछ वादे किए गए थे जिन्हें वापस ले लिया गया था. उस समय जो समस्याएं थीं वो खत्म हो गई हैं. ऐसे में अब राजस्थान राज्य में सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने में क्या दिक्कत है? इस फैसले को लेकर आलाकमान पर कोई दबाव नहीं होना चाहिए.

MLAs को सुरक्षित ठिकानों पर भेज रहा है UPA, हेमंत सोरेन भी जा रहे रायपुर

अध्यक्ष पद को लेकर दिया बड़ा बयान

बैरवा ने आगे कहा, "उदयपुर में जब चिंतन शिविर हुआ था तब हमारी नेता सोनिया गांधी ने कड़े स्वर में कहा था कि पार्टी ने आपको बहुत कुछ दिया है. अब पार्टी में लौटने का समय है लेकिन अभी तो ऐसा कुछ नहीं लग रहा है. आज बीजेपी भाई-भतीजावाद को मुद्दा बना रही है. ऐसे में अगर सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने तय किया है कि वे गांधी परिवार से बाहर अध्यक्ष का चुनाव करें तो मुझे नहीं लगता कि उन पर बार-बार दबाव डाला जाना चाहिए.

नफरती भाषण के आरोपों पर सोनिया ने दिया बड़ा बयान, बोलीं- मुझे और राहुल को निशाना बनाया जा रहा 

गौरतलब है कि कांग्रेस में अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. वहीं सूत्रों का कहना है कि पार्टी की शीर्ष नेतृत्व राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अध्यक्ष पद देकर सचिन पायलट को राजस्थान को सीएम बनाने की कोशिश कर रही है. इसके चलते पार्टी एक साथ दो बड़े मुद्दे हल करना चाहते हैं.

(इनपुट-भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Sachin Pilot should made Chief Minister Congress MLA made big demand from top leadership
Short Title
सचिन पायलट को बनाया जाए मुख्यमंत्री
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sachin Pilot should made Chief Minister Congress MLA made big demand from top leadership
Date updated
Date published
Home Title

सचिन पायलट को बनाया जाए मुख्यमंत्री, कांग्रेस MLA ने शीर्ष नेतृत्व से कर दी बड़ी मांग