विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) के काफिले पर हमले मामले में विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी है. लंदन में विदेश मंत्री के कार्यक्रम के दौरान कुछ खालिस्तान समर्थकों ने भारत विरोधी नारे लगाए थे और इस दौरान खालिस्तान का झंडा भी लहराया था. तिरंगे का अपमान करने की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. इस पूरे घटनाक्रम पर विदेश मंत्रालय (MEA) ने प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमने यूके में विदेश मंत्री के सुरक्षा उल्लंघन वाली फुटेज देखी है. अलगाववादियों और चरमपंथियों की इस गतिविधि की हम निंदा करते हैं. इस घटना की भारत कड़े शब्दों में निंदा करता है. उम्मीद है कि ब्रिटिश सरकार ऐसे मामलों में अपने कूटनीतिक दायित्वों को पूरा करेगी.
MEA ने अलगाववादियों की हरकत की निंदा की
विदेश मंत्रालय (MEA) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अलगाववादियों और चरमपंथियों के एक छोटे से समूह के इस कृत्य की हम निंदा करते हैं. यह लोकतांत्रिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आजादी के दुरुपयोग का मामला है. बता दें कि लंदन में एक समारोह में हिस्सा लेने के बाद जब विदेश मंत्री अपनी कार से निकल रहे थे, तो एक व्यक्ति उनके सामने आ गया. इस दौरान इस शख्स ने तिरंगा फाड़ने की भी कोशिश की थी. हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल उसे पकड़ लिया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Spokesperson of the Ministry of External Affairs says, "We have seen the footage of a breach of security during the visit of EAM to the UK. We condemn the provocative activities of this small group of separatists and extremists. We deplore the misuse of democratic freedoms by…
— ANI (@ANI) March 6, 2025
यह भी पढ़ें: Aurangzeb Row: औरंगजेब विवाद में SP विधायक अबू आजमी से पुलिस करेगी पूछताछ, गिरफ्तारी की तलवार लटकी!
कई देशों में खालिस्तान समर्थकों की गतिविधियां बढ़ी हैं
पिछले कुछ सालों में विदेशों में खालिस्तान समर्थकों की गतिविधियां बढ़ी हैं. इससे पहले कनाडा में खालिस्तान समर्थकों और अलगाववादियों के पोस्टर लगाए गए थे. कुछ खालिस्तानी अलगाववादियों ने कनाडा में एक मंदिर पर भी हमला किया था. ब्रिटेन के अलग-अलग हिस्सों में भी खालिस्तानी अलगाववादियों की गतिविधियां सामने आई हैं. भारत सरकार ने इन देशों के साथ इस मुद्दे पर अपनी चिंता साझा की है. कुछ महीने पहले भी ब्रिटेन में भारतीय दूतावास के बाहर भारत विरोधी नारे लगाए गए थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें. अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

लंदन में विदेश मंत्री की सुरक्षा में चूक मामले पर MEA की प्रतिक्रिया
लंदन में विदेश मंत्री के काफिले पर खालिस्तान समर्थकों का हमला, MEA की आई प्रतिक्रिया