अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया है. ट्रंप ने कहा कि अगर तेल की कीमतें कम हो जाएं तो दोनों देशों के बीच युद्ध तुरंत समाप्त हो जाएगा. ट्रंप ने इस दौरान यह भी कहा कि उनके दूसरे कार्यकाल के साथ अमेरिका का स्वर्णिम युग शुरू हो गया है. जल्द ही पूरी दुनिया अधिक शांतिपूर्ण और समृद्ध होगी.
ट्रंप दावोस में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग विश्व आर्थिक मंच (WEF) की वार्षिक बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह सऊदी अरब और OPEC (तेल निर्यातक देशों के संगठन) से तेल की कीमतें कम करने के लिए कहेंगे. अगर कीमतें कम होती हैं तो रूस-यूक्रेन का युद्ध तुरंत रुक जाएगा.’
ट्रंप ने 20 जनवरी को ली थी शपथ
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उनके प्रशासन ने 4 दिनों में वह हासिल कर लिया, जो अन्य सरकारें चार साल में भी हासिल नहीं कर सकीं. ट्रंप ने दूसरी बार राष्ट्रपति के तौर पर 20 जनवरी को शपथ ग्रहण की. इसी दिन 5 दिवसीय डब्ल्यूईएफ की वार्षिक बैठक शुरू हुई थी.
ट्रंप ने कहा, 'अमेरिका का स्वर्णिम युग शुरू हो गया है. हमारा देश जल्द ही पहले से अधिक मजबूत, एकजुट और समृद्ध होगा. उन्होंने कहा कि इससे पूरी दुनिया अधिक शांतिपूर्ण और समृद्ध होगी. उन्होंने उन उपायों के बारे में बात की जिनकी उन्होंने पहले ही घोषणा कर दी है और अपने दूसरे कार्यकाल में आगे जो कदम उठाएंगे.
(With PTI inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'तेल की कीमतें कम होते ही तुरंत रुक जाएगा रूस-यूक्रेन का युद्ध', WEF की बैठक में बोले डोनाल्ड ट्रंप