देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनका गुरुवार को निधन हो गया. उनका निधन दिल्ली के एम्स में इलाज के दौरान हो गया. वो 92 साल के थे. उनके निधन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने दुख जताया है. संघ की ओर से इसको लेकर सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट की गई है. इस पोस्ट में संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले की तरफ से दुख व्यक्त किया गया है. 

पोस्ट में संघ की तरफ से लिखी गई ये बात
सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखे गए पोस्ट में संघ की तरफ से कहा गया है कि 'देश के पीएम और बड़े नेता मनमोहन सिंह के निधन से पूरा राष्ट्र दुख में है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उनके परिजनों और उनके तमाम चाहने वालों के प्रति गहरी संवेदना जताता है. वो साधारण पृष्ठभूमि से आते हुए देश के सबसे बड़े पद को सुशोभित किया. देश के प्रति उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा. हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को सद्गति प्रदान करें.'

एक बड़े अर्थशास्त्री के तौर पर भी बनी पहचान
आपको बताते चलें कि मनमोहन सिंह 2004 से लेकर 2014 तक देश के पीएम रहे. उन्होंने दो बार पीएम की कुर्सी संभाली. उनकी पहचान दुनिया के एक बड़े अर्थशास्त्री के तौर में होती थी. उनकी मृत्यु की खबर सुनकर पूरा देश शोक में डूबा हुआ है. उनकी मृत्यु के बाद एम्स के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल और जवानों को तैनात किया गया था. आपको बताते चलें कि मनमोहन सिंह साल 1998 से साल 2004 तक राज्यसभा में विपक्ष के नेता भी चुने गए थे. उससे पहले वो वित्त मंत्री और आरबीआई के गवर्नर भी रहे थे. 

मनमोहन सिंह का जीवन परिचय
26 सितंबर 1932 की तारीख को पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का जन्म हुआ था. उनका जन्म पश्चिमी पंजाब में मौजूद गाह कस्बे में हुआ था. ये इलाका अब पाकिस्तान में मौजूद है. सरदार गुरमुख सिंह उनके पिता थे, और अमृत कौर उनकी माता थीं. उनका परिवार 1947 के बंटवारे के बाद भारत आ गया था. पहले ये लोग हल्दवानी में आकर बसे फिर अमृतसर में रहने लगे. उन्होंने साल 1958 में गुरशरण कौर से शादी की थी. गुरशरण कौर का जन्म पंजाब के चकवाल में हुआ था, जो इस समय पाकिस्तान में मौजूद है. दोनों की तीन बेटियां भी हैं, जिनका नाम उपिंदर सिंह, दमन सिंह और अमृत सिंह हैं.

(With IANS Inputs)

Url Title
rss says entire nation extremely saddened on demise of former pm manmohan singh
Short Title
'देश उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा', मनमोहन सिंह के निधन पर RSS ने जताया दुख
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Manmohan Singh Death
Date updated
Date published
Home Title

'देश उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा', मनमोहन सिंह के निधन पर RSS ने जताया दुख

Word Count
401
Author Type
Author