बांग्लादेश (Bangladesh)में मोहम्मद यूनुस की सरकार में हिंदुओं के साथ उत्पीड़न की कई घटनाएं हो चुकी हैं. अमेरिका समेत कई देशों ने इस पर चिंता जताई है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार में भी बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया था. भारत सरकार ने भी वैश्विक मंचों के जरिए इस पर अपनी चिंता जाहिर की है. अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा के लिए चिंता जाहिर करते हुए उनसे अपने देश में एकजुट रहने का आह्वान किया है. संघ ने यह भी कहा कि बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना भारत की जिम्मेदारी है. आरएसएस के संयुक्त महासचिव अरुण कुमार ने कहा कि उन पर अगर कोई संकट आता है, तो हमें उनका साथ देना ही होगा.

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए संघ की चिंता 

बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने पहले भी कई बार चिंता जताई है. संघ प्रमुख मोहन भागवत भी कह चुके हैं कि भारत सरकार को पड़ोसी देश के प्रताड़ित अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए. बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान अरुण कुमार ने कहा, 'आज भारत जि तरक्की और समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ रहा है उसमें उनका (बांग्लादेशी हिंदुओं) का भी योगदान है. भारत और बांग्लादेश ऐतिहासिक रूप से एक रहे हैं. उन्हें अपने देश में मिल-जुलकर शांति से रहना चाहिए.'


यह भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत केस में CBI ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट, मौत की असली वजह आई सामने


'हम अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते'

आरएसएस के संयुक्त महासचिव ने कहा कि बांग्लादेश के हिंदू समुदाय की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है और हम इससे बच नहीं सकते हैं. अगर उन पर कोई संकट आता है, तो भारत उनकी मदद करेगा. उन्होंने मोहम्मद यूनुस सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि हालिया घटनाओं से स्पष्ट हो गया है कि बांग्लादेश की सरकार और प्रशासनिक संस्थाओं की मदद और संरक्षण में हिंदू समुदाय को प्रताड़ित किया गया है. 


यह भी पढ़ें: भारतीय भगोड़ा कारोबारी मेहुल चौकसी कहां छिपा बैठा है? मिली सटीक लोकेशन, CBI ने कर दिखाया कारनामा 


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
RSS on banglaeshi hindus they should remain united safety of Bangladeshi Hindus India responsibility
Short Title
RSS को सता रही बांग्लादेश के हिंदुओं की चिंता, 'बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा ब
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
RSS On Bangladeshi hindus
Caption

संघ ने बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा पर जताई चिंता 

Date updated
Date published
Home Title

RSS को सता रही बांग्लादेश के हिंदुओं की चिंता, 'बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा बताई भारत की जिम्मेदारी'
 
 

Word Count
368
Author Type
Author