राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के चीफ मोहन भागवत ने अल्पसंख्यकों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ये बयान बृहस्पतिवार को दिया है. उन्होंने कहा कि भारत को आए दिन अल्पसंख्यकों को लेकर सलाह दी जाती है, लेकिन अब हम देख पा रहे हैं कि उनको अन्य देशों में किस हालात का सामना करना पड़ रहा है.' उनकी ओर से ये सारी बातें 'हिंदू सेवा महोत्सव' के दौरान कही गई है.
संघ प्रमुख ने क्या सब कहा?
इस दौरान उन्होंने कहा कि 'विश्व शांति के नाम पर आधिपत्य बनाने की कोशिश की जा रही है.' उन्होंने आगे कहा कि 'विश्व शांति को लेकर बड़ी बातें कही जा रही हैं. हमें विश्व शांति को लेकर हिदायत दी जा रही है, लेकिन वहीं युद्ध भी समाप्त नहीं हो रहे हैं. हमें आए दिन ही अल्पसंख्यकों के संदर्भ में ध्यान देने के लिए बताया जाता है, वहीं हम देख पा रहे हैं कि दूसरे देशों में अल्पसंख्यक किन हालातों का सामना कर रहे हैं.'
'मानव धर्म ही शाश्वत धर्म'
साथ ही संघ प्रमुख की ओर से कहा गया कि 'मानव धर्म ही सब में शाश्वत है. यही विश्व का धर्म है. इसी को हिंदू धर्म के तौर पर भी जाना जाता है. लेकिन विश्व को ये याद नहीं है.' आपको बताते चलें कि मोहन भागवत इससे पहले भी भारत के अल्पसंख्यकों को लेकर बयान दे चुके हैं.
(With PTI Inputs)
यह भी पढ़ें: Nitin Gadkari का लिव-इन रिलेशन पर बड़ा बयान, कहा पारंपरिक समाज के लिए है खतरा, पढ़ें पूरी बात
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
RSS: 'पहले भारत को अल्पसंख्यकों पर मिलती थी सलाह, दूसरे देशों में जो हो रहा है हम देख रहे हैं', मोहन भागवत का बड़ा बयान