यूपी में विधानसभा को लेकर उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों की ओर से पूरी तैयारियां की जा रही है. इस बीच कई तरह के सियासी समीकरण बन रहे हैं. साथ ही कई बड़ी मुलाकातें भी हो रही हैं. इस दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच ढाई घंटे की भेंट हुई है. कहा जा रहा है कि इस लंबी बातचीत में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है. लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ये पहला मौका था जब दोनों बड़ी हस्तियों ने साथ मिलकर वार्तालाप किया है.
उपचुनाव पर भी हुई चर्चा
प्राप्त सूचना के मुताबिक योगी आदित्यनाथ शाम लगभग 6: 32 बजे उनसे मिलने पहुंचे थे. इसके लिए वो गऊ ग्राम परखम फरह आए हुए थे. इसके बाद मोहन भागवत से लंबी बातचीत की और 9:07 बजे वहां से निकल गए. इस मुलाकात के दौरान मीडिया को बाहर ही रोक दिया गया था. सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है. इनमें प्रदेश में हो रहे उपचुनाव भी शामिल हैं.
मथुरा में अभी मौजूद रहेंगे संघ प्रमुख
संघ प्रमुख मोहन भागवत इस समय मथुरा में हैं, और आने वाले कुछ दिनों वो यहीं पर रहेंगे. आपको बताते चलें कि वो मथुरा में 28 अक्टूबर तक रहने वाले हैं. दरअसल इस बीच यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की एक बड़ी मीटिंग होने वाली है. इसी बैठक में मोहन भागवत भी असल में इसी मीटिंग में भाग लेने आए हुए हैं. इस मीटिंग में RSS की कई अहम कार्ययोजनाओं को लेकर चर्चा होगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP: मथुरा में मोहन भागवत और सीएम योगी के बीच हुई खास मुलाकात, उपचुनाव से पहले कितना अहम है ये भेंट