डीएनए हिंदी: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने गुरुवार को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के लिए ग्रुप डी परिणाम (सीईएन नंबर- आरआरसी- 01/2019 स्तर 1 पद) की घोषणा शुरू कर दी है. अब तक, आरआरबी भोपाल और गुवाहाटी ने परिणाम घोषित किए हैं RRB Bhopal और अन्य 24 दिसंबर को या उससे पहले इसे घोषित करने की उम्मीद है. परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrb.gov.in पर क्लिक कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
कई चरणों में आयोजित किया गया था एग्जाम
आरआरबी ग्रुप डी कंप्यूटर टेस्ट 17 अगस्त से 10 अक्टूबर 2022 तक अलग अलग कई चरणों में आयोजित किया गया था. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, "शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग के लिए सीबीटी के परिणाम अभी प्रक्रिया में हैं और परिणाम आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर 24.12.2022 को या उससे पहले प्रकाशित किए जाने हैं."
भोपाल व गुवाहाटी का रिजल्ट घोषित
आरआरबी ग्रुप डी की ओर से भोपाल व गुवाहाटी की वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक दिखने लगा है. इस पर अन्य रीजन की वेबसाइट भी लिंक दिखने लगे हैं. वहीं भोपाल आरआरबी के अनारक्षित कैटेगरी का कटऑफ परसेंटाइल स्कोर 96.64962 और नॉर्मलाइज्ड मार्क्स 65.87560 रहे हैं. अभ्यर्थी अपने आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आरआरबी ने कहा है कि परीक्षार्थियों के परसेंटाइल स्कोर, नॉर्मलाइज्डम मार्क्स 27 दिसंबर को जारी होंगे.
1.15 करोड़ ने किया आवेदन 1.3 लाख पदों पर होगी भर्ती
रेलवे ग्रुप डी क भर्ती परीक्षा अलग-अलग पांच चरएाों में आयोजित हुई थी. इसमें 1 करोड़ 15 लाख अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था. हालांकि भर्ती 1.03 लाख पदों पर की जाएगी. इस परीक्षा में सफल हुए अभ्याार्थियों के रिजल्ट धीरे-धीरे अपलोड हो रहे हैं.
ऐसे चेक करें RRB Group D results
-आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrb.gov.in पर जाएं.
-अब Click here to view score of Level 1 of 7th CPC के लिंक पर क्लिक करें.
-अब यहां नया पेज खुलने पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्मतिथि डालकर लॉग इन करें.
-अब स्क्रीन पर आपका रजिल्ट आ जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
RRB Group D Result 2022: रेलवे ग्रुप डी का रिजल्ट जारी, इस लिंक पर क्लिक कर देखें