डीएनए हिंदी: दिल्ली की आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार AAP नेता मनीष सिसोदिया को एक और झटका लगा है. दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया है. फिलहाल वह प्रवर्तन निदेशालय की कस्टडी में हैं और यह कस्टडी 22 मार्च को खत्म होनी थी. अब 14 दिन न्यायिक हिरासत बढ़ा दिए जाने के बाद मनीष सिसोदिया का लंबे समय तक जेल में रहना तय हो गया है. दूसरी तरफ, इसी मामले में बीआरएस नेता के कविता से भी पूछताछ की जा रही है.
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. वह 22 मार्च तक ईडी की रिमांड पर रहेंगे. अब राउस एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई वाले मामले में 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है. मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से ही उन्हें दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा गया है. जेल जाने के बाद मनीष सिसोदिया ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का केंद्र सरकार को निर्देश, 30 अप्रैल से पहले पूर्व सैनिकों को दें OROP का एरियर
विधानसभा में भी जमकर हुआ हंगामा
मनीष सिसोदिया के साथ-साथ सत्येंद्र जैन ने भी मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की जगह पर सौरभ भारद्वाज और आतिशी को कैबिनेट में शामिल किया गया है. मनीष सिसोदिया के मामले को लेकर सोमवार को दिल्ली विधानसभा में भी जोरदार हंगामा हुआ. आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाए.
यह भी पढ़ें- Allopathy को रामदेव ने बताया जुगाड़ सिस्टम, बोले अब लद गए एलोपैथी के दिन
दिल्ली की आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करके कुछ लोगों के हिसाब से जानबूझकर नीति में बदलाव किए. इसी मामले में कई और लोगों से पूछताछ की गई है और उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, 14 दिन के लिए बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत