डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11वें रोजगार मेले के तहत गुरुवार को 51,000 युवाओं नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) सौंपे. पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार की नीतियों और फैसलों ने अर्थव्यवस्था को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया है, जिससे रोजगार और स्वरोजगार के लिए अपार संभावनाएं पैदा हुई हैं. युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद केंद्र और कुछ राज्यों में विभिन्न सरकारी विभागों में नव नियुक्त कर्मचारियों से बात करते हुए उन्होंने उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि वे जहां भी पदस्थ रहें, कल्याणकारी योजनाओं को वंचित लोगों तक पहुंचाए.

पीएम मोदी ने कहा कि इसी से 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने के लक्ष्य को साकार किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि नवनियुक्त कर्मियों की सबसे बड़ी प्राथमिकता लोगों का जीवन यापन आसान करना चाहिए. पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दुर्भाग्य से आजादी के बाद लंबे समय तक देश में समानता की सिद्धांत की अनदेखी की गई. साल 2014 से पहले समाज के एक बड़े वर्ग को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया था. 2014 में जब हमें देश में सेवा करने का मौका मिला तो सबसे पहले हमने वंचितों को वरीयता के मंत्र को लेकर के आगे बढ़ने का काम आरंभ किया.

ये भी पढ़ें- एमपी में BJP-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर, जानें किस पार्टी को कितनी मिल रही सीटें

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘सरकार खुद चलकर उन लोगों तक पहुंची जिन्हें कभी योजनाओं का लाभ नहीं मिला. जिन्हें दशकों तक सरकार की तरफ से कोई सुविधा नहीं मिली थी, हम उनका जीवन बदलने का प्रयास कर रहे हैं.’ पीएम मोदी ने कहा कि सरकार की सोच व कार्य संस्कृति में बदलाव आया है और इसकी वजह से आज देश में अभूतपूर्व परिणाम भी सामने आ रहे हैं. एक अध्ययन का हवाला देते हुए मोदी ने कहा कि पांच वर्षों में देश के 13 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर आए हैं और इससे पता चलता है कि सरकार की योजनाओं का गरीबों तक पहुंचाना कितना बड़ा परिवर्तन लाता है.

इन सरकारी विभागों में हुई भर्ती
रोजगार मेले का आयोजन देशभर के 37 स्थानों पर किया गया. ये भर्तियां केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के विभागों में हुई हैं. देशभर से चयनित नवनियुक्त युवा विभिन्न सरकारी मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किए गए हैं. इनमें रेल मंत्रालय, डाक विभाग, गृह मंत्रालय, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा तथा साक्षरता विभाग और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय शामिल हैं. नवनियुक्त कर्मियों को कर्मयोगी प्रारंभ के जरिए प्रशिक्षित भी किया जाएगा. (PTI इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
rojgar mela 2023 pm narendra modi to distribute of 51 thousand youth appointment letter
Short Title
PM मोदी ने 51,000 युवाओं को सौंपे अपॉइंटमेंट लेटर, इन विभागों में करेंगे नौकरी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rojgar Mela 2023
Caption

Rojgar Mela 2023

Date updated
Date published
Home Title

PM मोदी ने 51,000 युवाओं को सौंपे अपॉइंटमेंट लेटर, इन सरकारी विभागों में करेंगे नौकरी
 

Word Count
450