Rohtak crime news:हरियाणा के रोहतक से मेरठ हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है. यहां के चरखी दादरी में एक योग शिक्षक की बॉडी सात फीट गहरे गड्ढे में पाई गई. योग शिक्षक रोहतक से तीन महीने से लापता बताया जा रहा था. यह हत्या जलन और बदला लेने की मंशा से की गई.
अवैध संबंधों का शक
मृतक की पहचान 45 साल के जगदीप के रूप में हुई है. शख्स रोहतक में बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में शिक्षक था. वह जनता कॉलोनी में तीन सालों से किराये के मकान में रहता था. पुलिस के अनुसार, आरोपी राजकरण (40) को शिक्षक के साथ अपनी पत्नी के अवैध संबंधों के बारे में जानकारी मिली थी. जब उसने जगदीप के फोन में अपनी पत्नी का फोटो पाया तो जगदीप को मारने का षड्यंत्र रचा.
तीन महीने पहले लापता हुआ शख्स
जगदीप 24 दिसंबर, 2024 से लापता था. जगदीप के अंकल ईश्वर ने 3 फरवरी को शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में लापता की शिकायत दर्ज कराई. ईश्वर झज्जर में मनदोथी के निवासी हैं. परिवार और पुलिस की तरफ से कई प्रयास किए गए, लेकिन जगदीप का कहीं अता-पात नहीं चल रहा था. विश्वविद्यालय में जांच शुरू की गई. सीसीटीवी फुटेज को जांचा गया. सहकर्मियों से बातचीत की गई, लेकिन जगदीप के बारे में कोई सुराख नहीं मिल रहा था.
पुलिस ने खोजा सुराख
पुलिस ने जब जनता कॉलोनी के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो सुराख मिला. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता था कि चार लोग जगदीप को उसके किराए के घर से जबरन अगवा कर रहे हैं. उसके हाथ और पैर बांध दिए हैं और उसे एक गाड़ी में डाला जा रहा है. मोबाइल फोन की जांच करने पर पुलिस चरखी दादरी पहुंची. इस आधार पर दो संदिग्धों, धर्मपाल और हरदीप को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में दोनों ने अपरहण और हत्या के मामले के बारे में गुनाह कबूल किया.
जिंदा दफनाया आदमी
पुलिस पुछताछ में आरोपियों ने बताया कि जगदीप को पेंटवास कलान के एक सुदूर क्षेत्र में ले जाया गया, जहां उसे एक गहरे गड्ढे में जिंदा दफना दिया गया. इस जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और जगदीप के परिवार की उपस्थिति में गड्ढे को खोदा गया. गड्ढे को खोदने में टीम को घंटों लग गए. घंटों की मेहनत के बाद गड्ढे से जगदीप का शव बाहर निकाला गया.
यह भी पढ़ें - Bhupinder Singh Hooda दिल्ली से रोहतक लगातार मिला रहे फोन, नतीजों से पहले ही CM रेस के लिए चला दांव
दो आरोपी हिरासत में
सीआईए-1 प्रभारी कुलदीप के मुताबिक, जगदीप राजकरण के ससुरालियों के यहां किराये पर रहता था. राजकरण की पत्नी जो अक्सर अपने माता-पिता के घर आया करती थी, उसका जगदीप के साथ कथित तौर पर अफेयर शुरू हो गया. इस बात की भनक राजकरण को लग गई थी और वह इसे बर्दाश्त नहीं कर पाया और जगदीप की जान ले ली. पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को हिरासत में लिया है जबकि प्रमुख आरोपी राजकरण फरार है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Rohtak: योग शिक्षक को जिंदा दफनाया, 3 महीने बाद खुला प्रेम-प्रसंग का राज, कातिल का नाम जान हैरान हो जाएंगे आप!