डीएनए हिंदी: हरियाणा के अंबाला में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोग मारे गए हैं, वहीं 20 से ज्यादा गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. मरने वालों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. यह रोड एक्सीडेंट शुक्रवार सुबह साढ़े 4 बजे पंचकूला-यमुनानगर नेशनल हाईवे 344 पर हुआ है.
कुछ मजदूर उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से बद्दी जा रहे थे. जैसे ही बस शहजादपुर के पास एक गांव कक्कड़ पहुंची, पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. मौके पर ही 8 मजदूरों ने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: SA Vs WI: वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, धोनी और गिलक्रिस्ट जैसे धुरंधर भी नहीं कर पाए यह कमाल
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए सव
हादसे की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर नारायणगढ़ सिविल अस्पताल भेज दिया है. 2 शव पंचकूला सिविल हॉस्पिटल में भेजे गए हैं. घायलों का इलाज जारी है. मामले के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अंबाला: मजदूरों से भरी बस और ट्रक में भिडंत, 8 की मौत, 20 से ज्यादा घायल