राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के मुखिया जयंत चौधरी ने लगभग पुष्टि कर ही दी है कि अब वह एनडीए में जा रहे हैं. अपने दादा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने का ऐलान होते ही जयंत चौधरी सामने आए और नरेंद्र मोदी सरकार को धन्यवाद दिया. इस मौके पर एनडीए में जाने के सवाल पर जयंत चौधरी ने साफ-साफ कह दिया कि अब क्या कसर रह जाती है? उन्होंने यह भी कहा कि आज मैं किस मुंह से आपके सवालों से इनकार करूं?
चर्चाएं हैं कि जयंत चौधरी की RLD अब INDIA गठबंधन को छोड़कर बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन में शामिल हो रही है. सूत्रों के मुताबिक, आरएलडी को दो या तीन लोकसभा सीटें, एक राज्यसभा सीट और उत्तर प्रदेश की सरकार में कुछ मंत्री पद दिए जा सकते हैं. कुछ दिन पहले ही अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के बीच 7 सीटों पर सहमति बनी थी और विधानसभा चुनाव में भी आरएलडी और सपा साथ ही चुनाव लड़ी थी.
यह भी पढ़ें- कौन थे चौधरी चरण सिंह जो कहलाते थे किसानों के मसीहा, अब बनेंगे भारत रत्न
आखिरकार सामने आए जयंत चौधरी
बीते कुछ दिनों से आरएलडी और बीजेपी की गठबंधन की चर्चाएं हो रही थीं लेकिन जयंत चौधरी सामने नहीं आ रहे थे. न ही उनकी ओर से कोई बयान जारी करके इस बात का खंडन किया गया कि वह एनडीए में जा रहे हैं या नहीं. आज जब चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का ऐलान किया गया तो जयंत चौधरी ने ट्वीट करके कहा, 'दिल जीत लिया'. इसके बाद उन्होंने मिठाइयां भी बांटी और मीडिया के सामने भी आए.
जयंत चौधरी ने कहा, "जो काम आज तक कोई सरकार नहीं कर पाई, वह फैसला बेबाकी से नरेंद्र मोदी जी के विजन, प्रयासों और उनके समर्पण भाव से हो पाया. मैं फिर कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं और आभार प्रकट करता हूं कि जो लोग मुख्यधारा में नहीं हैं उनको हिम्मत देने का काम केंद्र सरकार ने किया है. चौधरी साहब को मानने वाले पूरे देश के लोगों के लिए खुशी का पल है."
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी कांड: 'जिंदा जला देना चाहते थे दंगाई,' डरा देगी DM की आपबीती
अखिलेश यादव ने भी किया स्वागत
भारत रत्न के फैसले का स्वागत करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में कहा, ''अध्यक्ष जी मैं आपके माध्यम से सभी किसानों को बधाई देना चाहता हूं. चौधरी चरण सिंह जी जीवन भर किसानों के अधिकारों के लिए लड़े और इसी विधानसभा के सामने नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने उनकी प्रतिमा लगवाई थी. हमें खुशी है इस बात की कि एक किसान नेता को भारत रत्न मिला."
#WATCH | When asked if he is ready to join hands with BJP-NDA, RLD chief Jayant Chaudhary says, "Koi kasar rehti hai? Aaj main kis muh se inkaar karoon aapke sawalon ko." pic.twitter.com/6dTo21wzk6
— ANI (@ANI) February 9, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पोस्ट में कहा, ''हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है. यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है.''
यह भी पढ़ें- जिसकी वजह से अन्न में आत्मनिर्भर है भारत, उन्हें मिलेगा भारत रत्न, जानिए उनकी कहानी
प्रधानमंत्री ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था. बता दें कि चौधरी चरण सिंह 3 अप्रैल 1967 से 25 फरवरी 1968 और 18 फरवरी, 1970 से 1 अक्टूबर, 1970 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भारत रत्न ने किया मजबूर? जयंत चौधरी बोले, 'कैसे इनकार करूं'