डीएनए हिंदी: रतन टाटा (Ratan Tata) के करीबी और टाटा ग्रुप में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे आर कृष्णकुमार का रविवार शाम निधन हो गया. केरल में जन्मे कृष्णकुमार ने समूह में कई पदों पर काम किया था. वे गेस्ट ब्रांच इंडियन होटल्स के प्रमुख का पद भी संभाल चुके थे. 84 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उन्हें ‘पद्मश्री’ से किया जा चुका है.

कृष्णकुमार को मुंबई में पहले हार्ट अटैक आया, फिर निधन हो गया. उनके निधन पर रतन टाटा ने भावुक नोट शेयर किया है. रतन टाटा ने कहा, 'मेरे दोस्त और सहयोगी श्री आर के कृष्णकुमार के निधन पर मुझे जो दुख हुआ है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. समूह के भीतर और व्यक्तिगत रूप से हमने जो सौहार्दपूर्ण रिश्ते साझा किए, वो हमेशा मुझे याद रहेंगी. वह टाटा समूह के सच्चे सिपाही थे. टाटा समूह और टाटा ट्रस्ट के वफादार हमेशा सभी को बहुत याद आएंगे.'

25 साल का वह लड़का जिसे Ratan Tata ने खुद फोन करके दी थी Job, इस एक घटना ने बदली थी किस्मत

टाटा संस के वर्तमान अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने भी टाटा समूह में कृष्णकुमार के योगदान को याद करते हुए दुख जताया है. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने ट्वीट किया कि थलास्सेरी में जन्मे कृष्णकुमार ने राज्य के साथ समूह के संबंधों को मजबूत करने में मदद की. मुख्यमंत्री ने उनके परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की है. 

बिजनेस से लेकर जिंदगी तक हर मामले में मिसाल हैं Ratan Tata, जन्मदिन पर जानिए कुछ खास बातें

कौन थे आरके कृष्ण कुमार?

रतन टाटा के बेहद करीबियों में शुमार आरके कृष्णकुमार टाटा ग्रुप के सबसे बड़े संकटमोचक बने. टाटा को शुरुआत में 100 बिलियन डॉलर की कंपनी बनाने में इनका अहम योगदान रहा है. उनकी वजह से टाटा दूसरी सबसे बड़ी चाय निर्माता कंपनी भी बन गई है. होटल इंडस्ट्री में वह रिवोल्यूशन लाने में कामयाब हो गए थे.  

 

कहां होगा अंतिम संस्कार?

आरके कृष्णकुमार का सोमवार दोपहर बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा. मरीन लाइन्स के चंदनवाड़ी श्मशान घाट में शाम करीब 4.30 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा. टाटा समूह की कंपनियों, कॉपोर्रेट जगत और अन्य ने उनके निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की है और भारतीय व्यापार समुदाय के लिए उनकी सेवाओं को याद किया है. (PTI इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
RK Krishna Kumar Ratan Tata close aide and Tata Group crisis manager Profile
Short Title
आरके कृष्णकुमार: नहीं रहे TATA ग्रुप सबसे बड़े संकटमोचक, निधन पर रो पड़े रतन टाट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
रतन टाटा और आरके कृष्ण कुमार.
Caption

रतन टाटा और आरके कृष्ण कुमार.

Date updated
Date published
Home Title

आरके कृष्णकुमार: नहीं रहे TATA ग्रुप सबसे बड़े संकटमोचक, निधन पर रो पड़े रतन टाटा