डीएनए हिंदी: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक मंगलवार को भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रामकथा सुनने पहुंचे. कैम्ब्रिज में हो रही इस रामकथा को सुनने के बाद ऋषि सुनक ने कहा कि वह यहां प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं बल्कि हिंदू के तौरे पर आए हैं. ऋषि सुनक ने यहां 'जय सियाराम' के नारे भी लगाए. भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने यह भी कहा कि भारत की आजादी के पर्व के मौके पर रामकथा सुनना उनके लिए सौभाग्य की बात है.

रामकथा में पहुंचने के बाद ऋषि सुनक से मोरारी बापू से आशीर्वाद लिया और तुरंत कहा कि वह यहां प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं बल्कि हिंदू के तौर पर आए हैं. ऋषि सुनक ने कहा, 'भारत के स्वतंत्रता दिवस पर मोरारी बापू की रामकथा में उपस्थित होना सम्मान की बात है. मेरे लिए यह बेहद निजी मामला है. ये मेरे जीवन के हर पहलू में मेरा मार्गदर्शन करती है.'

यह भी पढ़ें- तिरुपति मंदिर में श्रद्धालुओं को लकड़ी की छड़ी लेकर करनी होगी चढ़ाई, ये है कारण

'मैं भी रखता हूं भगवान गणेश की मूर्ति'
उन्होंने आगे कहा, 'प्रधानमंत्री बनना बड़ा सम्मान है लेकिन यह कोई आसान काम नहीं है. हमें कठिन फैसले लेने पड़ते हैं और मेरा विश्वास मुझे अपने देश के लिए सबसे बेहतर करने के लिए साहस और शक्ति देता है. जब मैं चांसलर था तब 11 डाउनिंग स्ट्रीट पर दीवाली पर दीये जलाना अद्भुत और विशेष क्षण था. मुझे गर्व है कि 10 डाउनिंग स्ट्रीट में मेरी टेबल पर भगवान गणेश की सुनहरी मूर्ति है.'

यह भी पढ़ें- हिमाचल, उत्तराखंड में मची तबाही, दिल्ली में बढ़ रहा यमुना का पानी

ऋषि सुनक ने कहा, 'मुझे ब्रिटिश और हिंदू होने पर गर्व है.' उन्होंने बताया कि हम भी बचपन में अपने भाई-बहनों के साथ मंदिर जाते थे और अपने परिवार के साथ हवन, पूजा और आरती में शामिल होते थे और प्रसाद बांटते थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
rishi sunak attends morari bapu ramkatha says i am here as a hindu
Short Title
ऋषि सुनक ने लगाए 'जय सियाराम' के नारे, रामकथा के बाद बोले, 'हिंदू के नाते आया हू
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rishi Sunak
Caption

Rishi Sunak

Date updated
Date published
Home Title

ऋषि सुनक ने लगाए 'जय सियाराम' के नारे, रामकथा के बाद बोले, 'हिंदू के नाते आया हूं'

 

Word Count
339