डीएनए हिंदी: Republic Day 2023- भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant News) की जान बचाने वाले चार लोगों को उत्तराखंड सरकार ने बृहस्पतिवार को सम्मानित किया. इन चारों को उत्तराखंड सरकार की तरफ से आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day 2023 Celebration) के दौरान मंच पर सम्मानित किया गया. हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर सुशील कुमार व कंडक्टर परमजीत और एक्सीडेंट के ही करीब एक शुगर मिल में काम करने वाले युवा रजत और निशु को सम्मानित किया गया है. सुशील की जगह उनकी पत्नी और परमजीत की जगह उनके पिता ने समारोह में पहुंचकर सम्मान ग्रहण किया. समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (Lieutenant General Gurmit Singh), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Uttarakhand Pushkar Singh Dhami) और पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार (IPS Ashok Kumar) ने चारों का सम्मान किया.
30 दिसंबर को एक्सीडेंट में आग का गोला बन गई थी कार
ऋषभ पंत का एक्सीडेंट 30 दिसंबर की रात को उत्तराखंड के गुरुकुल नारसन में एनएच-58 पर तब हो गया था, जब वे अपनी मां से मिलने रूड़की अपने घर पर आ रहे थे. ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार तेज रफ्तार में कंट्रोल से बाहर होने पर डिवाइडर कूदकर दूसरी तरफ जाने के बाद पलट गई थी और उसमें भयानक आग लग गई थी.
#WATCH | Uttarakhand CM PS Dhami felicitated Haryana Roadways driver Sushil Kumar,conductor Paramjeet &2 others-Nishu & Rajat who helped cricketer Rishabh Pant after his accident on Dec 30.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 26, 2023
Sushil's wife Ritu & Paramjeet's father Suresh Kumar received the honour on their behalf. pic.twitter.com/C4xT003VUb
इस दौरान वहां से गुजर रही हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर सुशील कुमार व कंडक्टर परमजीत और ड्यूटी पर जा रहे रजत व निशु ने ऋषभ को आग से निकालकर अस्पताल पहुंचाया था, जिससे बुरी तरह घायल ऋषभ की जान बच गई थी. रजत व निशु ने हाड़ कंपाने वाली ठंड में कपड़े जलने के कारण निर्वस्त्र बैठे ऋषभ को अपना कंबल ओढ़ाया था और जैकेट पहनाई थी.
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami felicitated Haryana Roadways driver Sushil Kumar,conductor Paramjeet &2 others Nishu & Rajat who helped cricketer Rishabh Pant after his accident on Dec 30
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 26, 2023
Sushil's wife Ritu & Paramjeet's father Suresh Kumar received the honour on their behalf pic.twitter.com/X1XFlXKksR
ऋषभ ने अस्पताल बुलाकर कहा था धन्यवाद
ऋषभ ने अपने इन दोनों मददगार युवाओं को मिलने के लिए अस्पताल भी बुलाया था. उस समय ऋषभ का इलाज देहरादून के एक अस्पताल में चल रहा था. ऋषभ ने वहां दोनों को बुलाया था. दोनों के अस्पताल पहुंचने पर पंत ने अपनी मां से उनका परिचय मददगार के तौर पर कराया था. इसके बाद ऋषभ और उनकी मां ने दोनों को धन्यवाद कहा था.
I may not have been able to thank everyone individually, but I must acknowledge these two heroes who helped me during my accident and ensured I got to the hospital safely. Rajat Kumar & Nishu Kumar, Thank you. I'll be forever grateful and indebted 🙏♥️ pic.twitter.com/iUcg2tazIS
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) January 16, 2023
मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले हैं रजत व निशु
रजत और निशु उत्तर प्रदेश के उत्तराखंड से सटे जिले मुजफ्फरनगर के पुरकाजी कस्बे की बुच्छा बस्ती के रहने वाले हैं. वे रोजाना बेहद सुबह बाइक पर पुरकाजी से मंगलौर के करीब मौजूद शुगर मिल में ड्यूटी पर जाते हैं. दोनों युवाओं ने बाद में बताया था कि उन्हें ऋषभ की जान बचाते समय नहीं पता था कि वह कौन है. उन्हें बाद में उनके फेमस क्रिकेटर होने की जानकारी पुलिस से मिली थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इन चार लोगों ने बचाई थी क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान, उत्तराखंड सरकार ने Republic Day पर किया सम्मानित