डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इन दिनों बांग्लादेश में हैं. वह टीम के साथ बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. उनका घर उत्तराखंड के रुड़की में है. ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने उनके घर के सामने ही पिलर गाड़ दिए हैं. ऋषभ पंत के घर के गेट के बाहर ही इस तरह से पिलर गाड़े गए हैं कि कोई गाड़ी भी वहां से गुजर नहीं सकती. रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे ने अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई की है.

बताया गया कि पिलर लगाते समय लोगों ने विरोध किया लेकिन रेलवे के अधिकारियों ने एक नहीं सुनी. रेलवे का कहना है कि जहां तक पिलर गाड़े गए हैं वह जमीन रेलवे की है. अगर किसी ने इसके अंदर कोई निर्माण किया है तो वह अतिक्रमण है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ऋषभ पंत के घर के गेट के बाहर फर्श पर पत्थर लगाए गए हैं और उन्हीं पत्थरों के बीच रेलवे ने अपने पिलर गाड़ दिए हैं.

यह भी पढ़ें- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में किस बात पर हुआ इतना बवाल, गाड़ियां फूंकने और फायरिंग तक की आई नौबत

पिलर उखाड़े तो होगी कार्रवाई
रेलवे ने यह कार्रवाई ढंढोरा स्टेशन के दक्षिणी हिस्से में की है. यहां काफी खाली जमीन पड़ी है. इन जमीनों पर पहले भी पिलर गाड़े गए थे लेकिन लोगों ने पिलर हटाकर अतिक्रमण कर लिया. अब रेलवे ने फिर से अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू किया है और पटरियों के बगल में पिलर गाड़ दिए हैं. रेलवे के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि पिलर हटाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

यह भी पढ़ें- IPL के इन दो भारतीय धुरंधरों के रिटायरमेंट पर खुश हुए थे बॉलर, अब ILT20 में फिर दिखाएंगे जलवा

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद लोगों ने अपना कब्जा नहीं हटाया. यह जमीन रेलवे की है इसलिए कार्रवाई तो होनी ही थी. रेलवे ने अतिक्रमण हटाने की भी कोशिश की थी लेकिन मुख्यमंत्री का दौरान होने की वजह से इस कार्यक्रम को रोक दिया गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
rishabh pant house in roorkee indian railway raised many pillars in front of gate
Short Title
Rishabh Pant के घर के दरवाजे पर रेलवे ने गाड़ दिए पत्थर, समझिए क्या है मामला
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rishabh Pant House
Caption

Rishabh Pant House

Date updated
Date published
Home Title

Rishabh Pant के घर के दरवाजे पर रेलवे ने गाड़ दिए पत्थर, समझिए क्या है मामला