डीएनए हिंदी: 1985 में एयर इंडिया बम विस्फोट (Air India Bomb Blast) मामले में बरी किए गए आरोपी रिपुदमन सिंह मलिक (Ripudaman Singh Malik Murder) की गुरुवार सुबह इंग्लैंड के सरे में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. खास बात यह है कि 195 में आज ही के दिन बम विस्फोट की घटना को अंजाम दिया गया था और आज ही रिपुदमन सिंह की हत्या की गई है.
जानकारी में पता चला है कि रिपुदमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस मामले में पता चला है कि रिपुदमन सिंह मलिक को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि उन्होंने कथित तौर पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा था और उनकी प्रशंसा की थी.
इटली के PM ने अविश्वास प्रस्ताव जीतने पर किया कुछ ऐसा, हैरान हो गई पूरी दुनिया
आपको बता दें कि इस साल ही रिपुदमन सिंह ने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) की तारीफ करते हुए उन्हें पत्र लिखा था और उनकी नीतियों की काफी प्रशंसा की थी. रिपुदमन सिंह मलिक ने अपने इस पत्र में पीएम मोदी द्वारा उठाए कदमों और सिखों के लिए किए गए कार्यों के लिए पीएम मोदी का आभार जताया था.
Canada-based Sikh leader Ripudaman Singh Malik has written a letter to PM @narendramodi for a number of steps taken for the #Sikh community. He expressed his “deep heartfelt gratitude” for the unprecedented positive steps taken by the him. pic.twitter.com/aN8owiH3uM
— Manish Shukla (@manishmedia) January 18, 2022
कौन है ललित मोदी जिस पर भारतीय क्रिकेट में भ्रष्टाचार का आरोप, सुष्मिता सेन से करेगा शादी
रिपुदमन का यह रवैया खालिस्तानी संगठनों को रास नहीं आया था और समय-समय पर संगठनों की तरफ से उनकी आलोचना भी की जाती रही है. ऐसे में सूत्रों का कहना है कि संभव है कि खालिस्तानियों द्वारा ही उनकी हत्या की साजिश रची गई हो.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments