लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम घोषित होने के बाद बुधवार को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक हुई. इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, आदित्य ठाकरे समेत गठबंधन के सहयोगी दलों के नेता शामिल हुए. बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि लोगों की इच्छा जरूर पूरी की जाएगी, लेकिन अभी हम सही का इंतजार करेंगे. इंडिया ब्लॉक सही समय पर उचित कदम उठाएगा. 

इंडिया गठबंधन के नेताओं ने आगे की रणनीति तय करने के लिए करीब डेढ़ घंटे तक बैठक की. हालांकि, गठबंधन ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि वे क्या कदम उठाने जा रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक के दौरान सभी की ओर से एक संयुक्त बयान में कहा, 'लोगों ने भाजपा के शासन के खिलाफ वोट किया है. हम भाजपा सरकार द्वारा शासित न होने की लोगों की इच्छा को साकार करने के लिए उचित समय पर उचित कदम उठाएंगे. यह हमारा निर्णय है कि हमने जनता से जो भी वादा किया है उसे निभाएंगे.'

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के घटक दल हमारे गठबंधन को मिले जबरदस्त समर्थन के लिए भारत के लोगों को धन्यवाद देते हैं. लोगों के जनादेश ने भाजपा और उनकी नफरत एवं भ्रष्टाचार की राजनीति को करारा जवाब दिया है. यह भारत के संविधान की रक्षा के लिए महंगाई, बेरोजगारी और सांठगांठ वाले पूंजीवाद के खिलाफ और लोकतंत्र को बचाने के लिए एक जनादेश है.


यह भी पढ़ें: कभी PM बनने से रोका तो कभी प्रचार करने से... एक नजर में देखें मोदी-नीतीश का खट्टा-मीठा रिश्ता 


'सही समय का करेंगे इंतजार'
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इंडिया गठबंधन नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा के फासीवादी शासन के खिलाफ लड़ना जारी रखेगा. हम बीजेपी सरकार द्वारा शासित न होने की लोगों की इच्छा को साकार करने के लिए उचित समय पर उचित कदम उठाएंगे. बहुमत से दूर रहा इंडिया गठबंधन अब अन्य राजनीतिक दलों का स्वागत करने को भी तैयार है.

नीतीश-नायडू को दिया ऑफर
कांग्रेस नेता कहा कि कि इंडिया गठबंधन उन सभी राजनीतिक दलों का स्वागत करता है जो भारत के संविधान की प्रस्तावना में अटूट विश्वास रखते हैं और इसके आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय में विश्वास रखता है. उनका इशारा नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की तरफ था. उन्होंने कहा कि 18वीं लोकसभा चुनाव का जनमत सीधे तौर से मोदी के खिलाफ है. चुनाव उनके नाम और चेहरे पर लड़ा गया था और जनता ने भाजपा को बहुमत न देकर उनके नेतृत्व के प्रति साफ संदेश दिया है.

गौरतलब है कि इस चुनाव में इंडिया गठबंधन को 234 सीटें मिली हैं. वहीं दूसरी ओर भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने 292 सीटें जीती हैं. 400 पार का नारा देने वाली बीजेपी 272 के बहुमत को भी हासिल नहीं कर पाई और 234 सीट ही हासिल कर सकी. (आईएएनएस इनपुट के साथ)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
right step at right time promise after INDIA bloc meeting says mallikarjun kharge lok sabha election result
Short Title
'लोगों की इच्छा करेंगे पूरी, सही समय पर उठाएंगे...' मल्लिकार्जुन खरगे का बयान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mallikarjun Kharge
Caption

Mallikarjun Kharge

Date updated
Date published
Home Title

'लोगों की इच्छा करेंगे पूरी, सही समय पर उठाएंगे...' मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान
 

Word Count
497
Author Type
Author