कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के गुनाहों का पूरा चिट्ठा तैयार है. सीबीआई ने वित्तीय अनियमितताओं और पद के दुरुपयोग समेत कई आरोप चार्जशीट में लगाए हैं. चार्जशीट कोर्ट में दाखिल भी कर दी गई है. केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) की चार्जशीट में दावा किया गया है कि संदीप घोष ने दो कार्टेल को अस्पताल के ठेके दिलाने में मदद की थी. अस्पताल के सेमिनार रूम में लेडी डॉक्टर की रेप और हत्या के बाद घोष ने अपने पद से इस्तीफा दिया था.
संदीप घोष पर चार्जशीट में लगे हैं गंभीर आरोप
आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिसिंपल संदीप घोष समेत दूसरे आरोपियों पर मुकदमा चलाने की अनुमति अब तक पश्चिम बंगाल सरकार ने नहीं दी है. हालांकि, सीबीआई की ओर से दाखिल चार्जशीट को विशेष अदालत ने अपने रिकॉर्ड में ले लिया है. घोष पर वित्तीय अनियमितताओं के कई आरोप हैं. इसमें ठेका दिलाने से लेकर रिश्वत लेकर नियुक्तियां करने जैसे आरोप भी हैं. इसके अलावा, कई नियुक्तियों में नियमों के उल्लंघन का भी आरोप है.
यह भी पढ़ें: Kisan Andolan: नोएडा कूच कर रहे किसान, Delhi-Noida बॉर्डर पर लगा लंबा जाम
घोष पर पूर्व सहकर्मी ने लगाए गंभीर आरोप
संदीप घोष के खिलाफ आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व उपाधीक्षक डॉ. अख्तर अली ने गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने घोष पर संस्थान में वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके अलावा, अली ने मानव अंगों की तस्करी, दवाइयों में हेरफेर करने से लेकर अपना तबादला रुकवाने और अस्पताल की महिला स्टाफ को प्रताड़ित करने जैसे आरोप भी शामिल हैं. ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया था. बीजेपी इस मुद्दे पर प्रदेश की टीएमसी सरकार और ममता बनर्जी पर हमलावर है.
यह भी पढ़ें: AAP में शामिल हुए अवध ओझा, UPSC की कोचिंग के बाद सियासत के मैदान में आजमाएंगे किस्मत
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के गुनाहों का चिट्ठा तैयार, CBI ने दर्ज की चार्जशीट