डीएनए हिंदी: 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर होने वाले परेड पर दुनियाभर की नजरें टिकी होती हैं. देश के अलग-अलग हिस्से से लोग गणतंत्र दिवस परेड को देखने दिल्ली आते हैं. इस खास दिन कर्तव्य पथ पर भारी भीड़ जुटती है. परेड देखने के लिए लोगों में अलग क्रेज देखने को मिलता है. डिजिटल इंडिया की वजह से इस बार गणमान्य व्यक्तियों और अतिथियों को निमंत्रण ऑनलाइन माध्यम से भेजा जा रहा है. दर्शकों के लिए बुकिंग भी ऑनलाइन होने वाली है. अगर आप नहीं जानते हैं कि कैसे ऑनलाइन गणतंत्र दिवस का परेड का पास हासिल कर सकते हैं तो ये खबर आपके काम की है.

रक्षा मंत्रालय ने ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए एक पोर्टल खोला है. इस पोर्टल पर आप टिकट बुक कर सकते हैं. यहां से कार लेबर, एंट्री लेटर और इनवाइटेशन कार्ड भी डाउनलोड किया जा सकता है.

कब से कब तक होगी बुकिंग?

हर दिन, टिकट आधिकारिक वेबसाइट पर सुबह 9 बजे से ऑनलाइन उपलब्ध होंगे. टिकट बुक करते समय होने वाली किसी भी समस्या के समाधान के लिए आपको पोर्टल पर 2 फोन नंबर देने होंगे. 

तिहाड़ में सुकेश चंद्रशेखर का 'राज', इशारों पर नाचते थे जेलर, कैसे हो रहा था जेल में रिश्वत का खेल?

क्या है टिकट की कीमत?

टिकट की कीमत इवेंट और टिकट के आधार पर 20 रुपये से 500 रुपये के बीच है.

अगर ऑनलाइन लिया टिकट तो मिलेगी इस रूट पर फ्री मेट्रो राइड

ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले लोगों को उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय के लिए मुफ्त मेट्रो की सवारी का भी लाभ मिलने वाला है. प्रगति मैदान, सेना भवन, जंतर-मंतर, शास्त्री भवन और संसद भवन में बने बूथ से भी ऑनलाइट टिकट लिया जा सकता है.

Republic Day: भारत ने गणतंत्र दिवस के लिए मिस्र के राष्ट्रपति को बनाया अपना मेहमान, अरब देशों को होगी तकलीफ

गणतंत्र दिवस परेड 2023: कैसे बुक करें ऑनलाइन टिकट?

1.  www.aamantran.mod.gov.in पर विजिट करें.
2. मोबाइल नंबर रजिस्टर करें. रजिस्ट्रेशन के बाद टिकट खरीदें.
3. जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और स्थाई पता भरें.
4.  आपको एक OTP मिलेगा.
5.  जिस इवेंट में आप शामिल होना चाहते हैं, उस पर क्लि करें. रिपब्लिक डे परेड, रिहर्सल, बीटिंग रिट्रीट जैसे इवेंट्स को आप चुन सकते हैं.
6.  अपने विवरण भरें और ID प्रूफ अपलोड करें.
7. एक यूजर, एक फोन नंबर से 10 टिकट बुक कर सकता है. e number.
8. अपना फोटो अपलोड करें. इमेज साइज पीएनजी या जेपीजी फॉर्मेट हो. 1 एमबी से कम साइज की तस्वीर अपलोड करें. 
9. पेमेंट का ऑप्शन आएगा, इसे भरें.
10. टिकट का एक यूनीक QR कोड होगा. आपको वेन्यू में दिखाने से एंट्री मिल जाएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Republic Day parade ticket Where and how to book tickets online 2023 Republic day aamantran mod govin
Short Title
Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस परेड देखने की है तैयारी? ऐसे फटाफट बुक कर लें टि
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Republic Day parade 2023. जान लीजिए टिकट से लेकर सारा विवरण.
Caption

Republic Day parade 2023. जान लीजिए टिकट से लेकर सारा विवरण.

Date updated
Date published
Home Title

Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस परेड देखने की है तैयारी? ऐसे फटाफट बुक कर लें टिकट