डीएनए हिंदी: देश के कर्तव्य पथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 23 जनवरी से फुल ड्रेस रिहर्सल की भी शुरुआत हो रही है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए एडवाइजरी जारी की है. परेड सुबह 10 बजकर 30 मिनट से विजय चौक से शुरू होगी और लाल किले पर खत्म होगी. परेड के दौरान किसी तरह की बाधा न आए, इसके लिए कुछ रोड ब्लॉक रहेंगे. कुछ जगह रूट डायवर्ट किए जा रहे हैं. पुलिस ने यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्गों की भी व्यवस्था की है.
परेड का रूट विजय चौक से शुरू होकर कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए लाल किले तक जाएगा. अगर आप अपने घर से बाहर निकलने की योजना बना रहे हैं तो थोड़ा समय से पहले निकलें और सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच परेड मार्ग पार करने से बचें.
Pakistan: 'भीख का कटोरा लेकर घूम रहे हैं शरीफ, कोई एक पैसा नहीं दे रहा', इमरान खान का पाक PM पर निशाना
ये रूट रहेंगे प्रभावित, भूलकर भी न निकलें
22 जनवरी को शाम छह बजे से परेड खत्म होने तक विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पर ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा. रफी मार्ग, जनपथ और मान सिंह रोड 22 जनवरी की रात 11 बजे से ड्यूटी पथ की ओर परेड खत्म होने तक बंद रहेगा. 23 जनवरी को सुबह 9:15 बजे से परेड खत्म होने तक सी-हेक्सागन-इंडिया गेट पर कर्तव्य पथ साइड से भी ट्रैफिक की इजाजत नहीं दी जाएगी.
ट्रैफिक जाम से बचने के लिए अपनाएं ये रास्ता
नॉर्थ साउथ कॉरिडोर: रिंग रोड-आश्रम चौक-सराय काले खां-आई.पी. फ्लाईओवर- राजघाट- मदरसा से रिंग रोड - लोधी रोड टी प्वाइंट - अरबिंदो मार्ग - एम्स चौक - रिंग रोड - धौला कुआं - वंदे मातरम मार्ग - शंकर रोड - पार्क स्ट्रीट या मंदिर मार्ग
ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर: रिंग रोड - भैरो रोड - मथुरा रोड - लोधी रोड - अरबिंदो मार्ग - एम्स चौक - रिंग रोड - धौला कुआं - वंदे मातरम मार्ग - शंकर रोड - पार्क स्ट्रीट या मंदिर मार्ग
दक्षिण दिल्ली से: धौला कुआं - वंदे मातरम मार्ग - पंचकुइया रोड - आउटर सर्किल कनॉट प्लेस - चेम्सफोर्ड रोड पहाड़गंज या मिंटो रोड - भवभूति मार्ग अजमेरी गेट की ओर
पूर्वी दिल्ली से: ISBT ब्रिज बुलेवार्ड रोड के जरिए - रानी झांसी फ्लाईओवर - झंडेवालान - डीबी गुप्ता रोड - शीला सिनेमा रोड - नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के रास्ते पहाड़गंड ब्रिज
Taiwan से लापता हुए थे Subhas Chandra Bose, अब क्यों खोल रहा है देश के लिए नेशनल आर्काइव के दरवाजे?
नोएडा-दिल्ली रूट पर चलने वाले यात्री इन बातों का रखें ध्यान
नोएडा से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को नोएडा ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी पर भी ध्यान देना चाहिए. 23 जनवरी की रात 10 बजे से फुल ड्रेस रिहर्सल के अंत तक और 25 जनवरी को रात 10 बजे से 26 जनवरी को कार्यक्रम समाप्त होने तक गौतमबुद्धनगर से दिल्ली की ओर मालवाहक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. ऐसी गाड़ियों को वैकल्पिक रास्तों को चुनना होगा. यातायात से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए यात्री 9971009001 पर कॉल कर सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल आज, कई रोड रहेंगे बंद, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी